Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द जम्मू को मिलेगा पहला एस्ट्रो टर्फ फुटबाल मैदान, पुराने शहर में फिर से लौटेगी फुटबाल की बहार

    By Vikas AbrolEdited By:
    Updated: Thu, 23 Jun 2022 05:20 PM (IST)

    एस्ट्रो टर्फ फुटबाल मैइदान बन जाने के बाद यहां अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं का आयोजन संभव हो सकेगा। अब कश्मीर में एस्ट्रो टर्फ होने के चलते अधिकतर प्रतियोगिताएं वहीं होती हैं। जब जम्मू में एस्ट्रो फुटबाल मैदान होगा तो जम्मू में 12 महीने फुटबाल हो सकेगा।इससे फुटबाल को बढ़ावा मिलेगा।

    Hero Image
    मिनी स्टेडियम परेड में एस्ट्रो टर्फ फुटबाल मैदान बनने की प्रक्रिया 2014 से शुरू हो गई थी।

    जम्मू, जागरण संवाददाता : जम्मू-कश्मीर में नई खेल नीति आने से प्रोत्साहित खिलाड़ियों को जल्द जम्मू में फुटबाल एस्ट्रो टर्फ मैदान मिल जाएगा। इसके साथ ही वर्षो से जम्मू में फुटबाल एस्ट्रो मैदान बनने की मांग पूरी हो जाएगी। यह जम्मू संभाग का पहला फुटबाल एस्ट्रो टर्फ मैदान होगा यहां राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी संभव है। इससे पहले युवा सेवा एवं खेल विभाग ने खेल गांव नगरोटा में भी सिंथेटिक एस्ट्रो टर्फ फुटबाल मैदान बना रखा है लेकिन मैदान शहर के बाहर होने के कारण यहां सभी खिलाड़ियों के लिए अभ्यास करने के लिए जाना संभव नहीं है। उस पर से मैदान की डाइमेंशन भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की नहीं है कि यहां किसी बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिनी स्टेडियम परेड में एस्ट्रो टर्फ फुटबाल मैदान बनने की प्रक्रिया 2014 से शुरू हो गई थी। निर्माण कार्य शुरू होते ही यहां खिलाड़ियों का अभ्यास बंद कर दिया गया था। पिछले कुछ वर्षो में काम इतनी धीमी गति से चला कि खिलाड़ियों की निराशा इस कदर बढ़ गई थी कि लगने लगा था कि शायद यह मैदान बन ही न सके।लेकिन केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद खेलों के प्रोत्सासन में उपराज्य मनोज सिन्हा ने जिस तरह का रुझान दिखाया उसके बाद सभी रूके कार्यो को तेजी से पूरा किया जा रहा है।

    मिनी स्टेडियम परेड ग्राउंड में बनने वाले एस्ट्रो टर्फ फुटबाल मैदान का कार्य इन दिनों अंतिम चरण में है।एस्ट्रो टर्फ बिछा दिया गया है। अब इसे फिक्स करने का काम होन वाला है। जम्मू कश्मीर खेल परिषद मिनी स्टेडियम के प्रबंधक सतपाल सिंह ने कहा कि एस्ट्रो टर्फ बिछाने का काम अंतिम चरण में है। पवेलियन, वाश रूम और छोटे मोट कुछ कार्य हाेने हैं लेकिन इससे पहले ही स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए खोलने की योजना है ताकि खिलाड़ियों का अभ्यास प्रभावित न हो।करीब पांच करोड की लागत से यह स्टेडियम पूरा होना है। सरकार की ओर से पैसे की कोई कमी नहीं है। सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा। पिछले दिनों मंडलायुक्त जम्मू रमेश कुमार ने जल्द से जल्द एस्ट्रो टर्फ का काम पूरा करने के निर्देश दिए थे।वहीं वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अरुण मल्होत्रा ने कहा कि जम्मू के पुराने शहर में एस्ट्रो टर्फ फुटबाल मैदान बन जाने के बाद जम्मू में पुुटबाल का अच्छा माहौल बनेगा। इस मैदान से पहले भी रंजीत सिंह, अमर जीत सिंह, राकेश, जानी शर्मा, दीपक भगत जैसे राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल चुके हैं। अच्छा मैदान मिलने के बाद जम्मू से और भी अच्दे खिलाड़ी निकल सकेंगे।

    हर मौसम में खिलाड़ी कर सकेंगे अभ्यास

    जम्मू में मौसम अक्सर खिलाड़ियों के अनुरूप नहीं रहता। खासकर बरसात के दिनों में फुटबाल को होना संभव ही नहीं हो पाता। अब एस्ट्रो बिछ जाने के बाद वर्ष भर खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास कर सकेंगे। अगर कोई बारिश के बीच भी खेलना चाहे तो खेल संभव होगा। यहां तक की बारिश के बीच मैच भी संभव होंगे। बारिश और बरसात के बीच भी जब खेल होता रहेगा खिलाड़ियों का प्रशिक्षण एवं खेल प्रभावित नहीं होगा तो अच्छे परिणाम भी संभव हैं। इन दिनों खिलाड़ी साइंस कालेज मैदान में अभ्यास करते हैं लेकिन बारिश होते ही मैदान पर फिसलन इतनी ज्यादा हो जाती है कि खेलने का मतलब दुर्घटना को निमंत्रण देना है।

    अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं का आयोजन संभव

    एस्ट्रो टर्फ फुटबाल मैइदान बन जाने के बाद यहां अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं का आयोजन संभव हो सकेगा। अब कश्मीर में एस्ट्रो टर्फ होने के चलते अधिकतर प्रतियोगिताएं वहीं होती हैं। लेकिन सर्दियों में बर्फ पड़ने के बाद वहां भी खेल नहीं हो पाता ऐसे में जब जम्मू में एस्ट्रो फुटबाल मैदान होगा तो जम्मू में 12 महीने फुटबाल हो सकेगा।इससे फुटबाल को बढ़ावा मिलेगा।

    बच्चों के घायल होने का डर नहीं

    एस्ट्रो टर्फ मैदान पर घायल होने का डर नाममात्र ही रह जाता है। खासकर जब नया-नया बच्चा मैदान पर आता है तो उसे घायल होने के डर सताता रहता है।मां बाप भी नहीं चाहते कि बच्चे को ऐसे खेल में डाला जाए यहां घायल होने का डर हो। ऐसे में फुटबाल खेल के साथ जुड़ने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।जितने ज्यादा खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे उतनी ही प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।

    जल्द खिलाड़ियों के हवाले होगा एस्ट्रो टर्फ फुटबाल मैदान

    जम्मू-कश्मीर खेल परिषद की सचिव नुजहत गुल ने कहा कि मिनी स्टेडियम में एस्ट्रो टर्फ फुटबाल मैदान बनने का काम अंतिम चरण में है। जल्द यह फटबाल मैदान खिलाड़ियों के हवाले होगा। इस मैदान के बन जाने के बाद पुराने शहर में फिर से फुटबाल की पुरानी रौनक लौअेगी। खासकर गर्मियों के रातों में भी खेल हो सके। इसके लिए फलड लाइटें भी लगा दी गई हैं। यह मैदान जम्मू-कश्मीर को कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देगा ऐसी उम्मीद की जा सकती है।