Sonia-Rahul in Kashmir: कश्मीर की खूबसूरती का लुत्फ उठा रहे सोनिया-राहुल गांधी, डल झील की शिकारा का लिया आनंद
Sonia and Rahul Gandhi in Kashmir कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी कश्मीर के निजी दौरे पर हैं। सोनिया और राहुल ने आज कश्मीर की प्रसिद्ध डल झील (Dal Lake) का दौरा किया। दोनों ने डल झील के तैरते हुए बगीचों का दौरा किया। उन्होंने दिन निकलने के तुरंत बाद शिकारा का भी लुफ्त उठाया। शनिवार को श्रीनगर पहुंची सोनिया गांधी ने निगीन झील में नाव की सवारी की।
श्रीनगर, आईएएनएस। Sonia and Rahul Gandhi in Kashmir: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonoia Gandhi) कश्मीर के निजी दौरे पर हैं। सोनिया गांधी कल ही श्रीनगर (Srinagar) पहुंची हैं। वह कश्मीर के खूबसूरत नजारों का आनंद ले रहे हैं। सोनिया और राहुल ने आज कश्मीर की प्रसिद्ध डल झील (Dal Lake) का दौरा किया। दोनों ने डल झील के तैरते हुए बगीचों का दौरा किया।
शिकारा का उठाया लुत्फ
कांग्रेस नेता ने दिन निकलने के तुरंत बाद शिकारा का भी लुफ्त उठाया। राहुल गांधी लद्दाख की अपनी आठ दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद अब कश्मीर के निजी दौरे पर हैं। वहीं, शनिवार को श्रीनगर पहुंची सोनिया गांधी ने निगीन झील में नाव की सवारी की। वहीं, राहुल ने फ्लोटिंग गार्डन का दौरा किया था।
राहुल गांधी परिवार के साथ घूमेंगे श्रीनगर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बताया कि ये पूरी तरह से व्यक्तिगत और पारिवारिक दौरा है और किसी भी पार्टी के नेता के साथ कोई राजनीतिक बैठक नहीं होगी। राहुल पिछले एक सप्ताह तक केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) लद्दाख में रहे थे। वह 17 अगस्त को लद्दाख पहुंचे थे। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद केंद्र शासित प्रदेश बने लद्दाख की ये उनकी पहली यात्रा थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।