Jammu Kashmir : पहली बार बर्फबारी में पर्यटकों से गुलजार होगा सोनमर्ग, विकास की नई इबादत लिखेगी जेड मोड़ टनल
जम्मू कश्मीर में पर्यटकों की बढ़ती संख्या से उत्साहित प्रशासन निर्माणाधीन जेड मोड़ सुरंग की समानांतर सुरंग (एस्केप टनल) को 15 नवंबर से खोल देगा। यह पहली बार होगा जब पर्यटक जेड मोड़ सुरंग से होकर सोनमर्ग की खूबसूरती को देखने जा सकेंगे। बर्फ पर खेल का लुत्फ उठा सकेंगे।

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो : श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोजिला (दर्रा) की तलहटी में स्थित सोनमर्ग इस बार सर्दी के मौसम में वीरान नहीं होगा, बल्कि पर्यटकों से गुलजार रहेगा। यहां के रूमानी माहौल का आनंद लेने में अब रास्ते में पड़ी बर्फ आड़े नहीं आएगी। जम्मू कश्मीर में पर्यटकों की बढ़ती संख्या से उत्साहित प्रशासन निर्माणाधीन जेड मोड़ सुरंग की समानांतर सुरंग (एस्केप टनल) को 15 नवंबर से खोल देगा। यह पहली बार होगा जब पर्यटक जेड मोड़ सुरंग से होकर सोनमर्ग की खूबसूरती को देखने जा सकेंगे। बर्फ पर खेल का लुत्फ उठा सकेंगे। इसका संकेत कश्मीर के मंडलायुक्त पांडुरंग के पोले ने शुक्रवार को एक बैठक में दिया।
सोनमर्ग में सर्दी में बिजली और पानी की भी 24 घंटे आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। होटल में कमरों का किराया भी तय किया जा रहा है। दरअसल, सर्दी के दिनों में भारी हिमपात के चलते सोनमर्ग के रास्ते बंद हो जाते हैं। इसलिए पर्यटकों को जेड मोड़ से ही लौटना पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। समुद्र तल से करीब 2730 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सोनमर्ग कश्मीर के खूबसूरत पर्यटनस्थलों में एक है, लेकिन सर्दी के मौसम में सोनमर्ग अक्सर पर्यटकों के लिए बंद हो जाता था। हिमपात के कारण सड़कों पर यातायात बंद करना पड़ता था। होटल भी बंद हो जाते थे।
प्रदेश प्रशासन ने इस बार सोनमर्ग को पूरी सर्दी के दौरान खुला रखने का फैसला किया है। जल शक्ति विभाग पेयजल आपूर्ति बहाल बनाए रखने के लिए नवंबर के पहले सप्ताह के लक्ष्य के साथ भूमिगत पाइप बिछा रहा है। जेड मोड़ सुरंग के रास्ते सोनमर्ग तक बिजली के तारों को भी भूमिगत किया जा रहा है। निजी मोबाइल कंपनियों को भी मोबाइल टावर पूरी तरह से सक्रिय रखने के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग को सोनमर्ग स्थित स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर व अन्य स्टाफ के साथ साथ एंबुलेंस और सभी चिकित्सा सुविधाओं को सुनिश्चित बनाने के लिए कहा गया है।
मंडलायुक्त ने जेड मोड़ जाकर स्थिति जांची है। उन्होंने बताया कि निर्माण एजेंसी और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से बातचीत हुई है। इसमें तय हुआ है कि सर्दी में एस्केप टनल (बचाव सुरंग) से वाहनों को गुजरने की अनुमति दी जाएगी। सुरंग के भीतर जल निकासी, प्रकाश व्यवस्था व अन्य सुविधाओं को जुटाने के लिए कहा गया है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को बर्फ हटाने, संचार व्यवस्था को बहाल रखने, जलावन लकड़ी का प्रबंध करने और पेयजल व बिजली आपूर्ति को बहाल रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा। जेनसेट की व्यवस्था भी करने को कहा गया।
15 नवंबर तक कमरों का किराया तय
मंडलायुक्त ने प्रशासनिक अधिकारियों और होटल आपरेटरों से अलग अलग बैठक की है। उन्होंने कश्मीर के पर्यटन निदेशक और सोनमर्ग विकास प्राधिकरण के सीइओ को सोनमर्ग में सभी होटलों में ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त बंदोबस्त करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों को होटल संगठनों से मिलकर 15 नवंबर तक कमरों के किराये की दर तय करने के लिए कहा है।
जेड मोड़ सुरंग जोजिला सुरंग परियोजना का ही एक हिस्सा है
जेड मोड़ टनल सोनमर्ग के विकास की नई इबादत लिखेगी। जेड मोड़ सुरंग जोजिला सुरंग परियोजना का ही एक हिस्सा है। जेड मोड़ सुरंग करीब 6.5 किलोमीटर लंबी है और यह गगनगीर व सोनमर्ग के बीच स्थित है। गगनगीर और सोनमर्ग को जोडऩे वाली सड़क की शक्ल अंग्रेजी के अक्षर जेड के आकार की है, इसलिए इस सुरंग को जेड मोड़ सुरंग कहा जाता है। इसमें आने-जाने के लिए दो अलग-अलग सुरंग बनाई गई हैं। आपात स्थिति से निपटने के लिए एक एस्केप टनल भी बनाई गई है। इसी एस्केप टनल को सर्दी में आम वाहनों के लिए खोला जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।