Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: लद्दाख से संबंधित कई मुद्दों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे वांगचुक ने भगवान श्रीराम पर कर दी आपत्तिजनक टिप्पणी

    Updated: Wed, 20 Mar 2024 12:24 PM (IST)

    पर्यावरणविद् सोनम वांगचुक इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं। उन्होंने लद्दाख की मांगों को न मानने पर भाजपा की तुलना राम से करते हुए सीता को लेकर श्रीराम पर आपत्तिजनक बयान दे दिया। जिसकी अब हर जगह निंदा की जा रही है। दरअसल वांगचुक लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल कराने समेत कई मुद्दों को लेकर आमरण अनशन कर रहे हैं।

    Hero Image
    Jammu Kashmir News: वांगचुक की भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। लद्दाख (Ladakh News) को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल कराने समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर लेह में आमरण अनशन पर बैठे पर्यावरणविद् सोनम वांगचुक (Environmentalist Sonam Wangchuk) ने भाजपा पर निशाना साधते हुए सीता को लेकर भगवान श्रीराम पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। उनके बयान की हर तरफ से निंदा की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले 14 दिन से लेह में आमरण अनशन कर रहे सोनम इंटरनेट मीडिया पर रोज अपने वीडियो जारी करते हैं। वह इस समय राज्य दर्जे, लद्दाख को विधानसभा वाला केंद्र शासित प्रदेश बनाने को लेकर भी आने वाले दिनों में बॉर्डर मार्च की तैयारी में हैं।

    वांगचुक ने अपने आमरण अनशन के बीच एक साक्षात्कार में लद्दाख की मांगों को न मानने पर भाजपा (BJP News) की तुलना राम से करते हुए सीता को लेकर उन पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा है कि भाजपा ने पहले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) और उसके बाद लेह पर्वतीय विकास परिषद (Leh Hill Development Council) के चुनाव में लद्दाख के लोगों की मांगें पूरी करने का वादा किया था, जिसे अब भुला दिया गया।

    इसी दौरान उन्होंने भगवान राम व सीता माता के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की। इस बयान पर इंटरनेट मीडिया पर निंदा की जा रही है। लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने का हवाला देते हुए सोनम ने कहा कि 2019 में लद्दाख के लोग मोदी सरकार के बहुत आभारी थे।

    लेकिन आज उनकी हालात आसमान से गिरे और खजूर में अटके जैसी है। भाजपा ने लद्दाख को उद्योगपतियों और खनन लाबी के लिए खुला छोड़ दिया है। उनका कहना है कि लोकसभा चुनाव में हम उस दल को समर्थन देंगे जो हमारी मांगें पूरी करेगा। हम अपना निर्दलीय उम्मीदवार भी ला सकते हैं।