Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ladakh News: वांगचुक काे मिला हाई पावर कमेटी-सब कमेटी में स्थान, लेह मुद्​दों पर केंद्र दी है आमरण अनशन की धमकी

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 12:13 PM (IST)

    लद्दाख को राज्य का दर्जा और छठे शेड्यूल पर केंद्र सरकार से बातचीत की तैयारी के बीच पर्यावरणविद् सोनम वांगचुक को हाई पावर कमेटी में शामिल किया गया है। लेह एपेक्स बॉडी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। अगर केंद्र सरकार ने 15 जुलाई से पहले बैठक नहीं बुलाई तो सोनम वांगचुक के आमरण अनशन को समर्थन दिया जाएगा।

    Hero Image
    लद्दाख राज्य के दर्जे की मांग के बीच सोनम वांगचुक हाई पावर कमेटी में शामिल। फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। लद्दाख के लिए राज्य दर्जे, छठे शेडयूल पर केंद्र सरकार से से बातचीत की तैयारी के बीच पर्यावरण विद्ध सोनम वांगचुक को हाई पावर कमेटी, सब कमेटी में शामिल किया गया है।

    लेह एपेक्स बाडी के चेयरमैन व भाजपा के सांसद रहे थुप्स्तान छिवांग के इस्तीफा देने के बाद लेह अपेक्स वाडी की बैठक में सोनम वांगचुक को केंद्र से बातचीत कर रही कमेटियों में शामिल कर लिया गया।

    इस दौरान यहां से थुप्स्तान छिवांग से इस्तीफा वापस लेने की अपील करने के साथ लद्दाख कांग्रेस के प्रधान रिगजिन जोरा का अपेक्स बाडी व हाई पावर कमेटी में बने रहने के लिए राजी कर लिया गया। कांग्रेस नेता रिजगिन जोरा ने पांच जुलाई को केंद्र से बातचीत कर रही हाई पावर कमेटी से किनारा करने की घोषणा की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेह में सोमवार को लेह अपेक्स बाडी के सहअध्यक्ष छेरिंग दोरजे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यह फैसला भी किया गया कि केंद्र सरकार ने पंद्रह जुलाई से पहले बैठक न बुलाई तो इस मुद्दे पर सोनम वांगुचक के आमरण अनशन को पूरा समर्थन दिया जाएगा। बैठक में सोनम वांगचुक, रिगजिन जोरा के साथ अपेक्स कमेटी के अन्य कुछ सदस्य भी मौजूद थे।

    इस दौरान थुप्स्तान छिवांग के इस्तीफा देने से उपजे हालात के साथ केंद्र सरकार की ओर से बैठक बुलाने में हो रही देरी जैसे मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया। बाडी के सदस्य के रूप में काम करते रहेंगे।

    चार महीनों के अंतराल के बाद केंद्र सरकार ने लद्दाख के मुद्दों को लेकर क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने मई महीने में बैठक की थी। इसमें तय हुआ था कि जून महीने में फिर से बैठक होगी। यह बैठक न होने के बाद अब बातचीत के लिए केंद्र सरकार के निमंत्रण आने का इंतजार हो रहा है।

    सूत्रों के अनुसार सोनम वांगचुक को केंद्र से बातचीत कर रही कमेटी में शामिल करने की तैयारियों के बीच लेह अपेक्स कमेटी में विरोध के स्वर उठे थे। ऐसे हालात में लेह एपेक्स बाडी के चेयरमैन पूर्व सांसद थुप्स्तान छिवांग ने रविवार को एपेक्स बाडी व बातचीत कर रही हाई पावर कमेटी से त्यागपत्र देने की घोषणा कर दी थी।

    त्यागपत्र देने वाले थुप्स्तन छिवांग ने कहा था है कि राजनीति से दूर होने के बाद उन्होंने खुद को छोटे व निजी एजेंडों से दूर रखा है। उन्होंनें कहा कि था क्षेत्र के मुख्य मुद्दों को छोड़ कर अपने हितों को लेकर प्रतिस्पृद्धा के माहौल में उनका एपेक्स बाडी व हाई पावर कमेटी से दूर रहना ही उचित है।