Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu and Kashmir: स्मार्ट मीटर को लेकर बढ़ रहा आक्रोश, JKAP ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

    By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Thu, 03 Aug 2023 01:12 PM (IST)

    Jammu and Kashmir जम्मू व कश्मीर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर व लागू की जा रही प्रीपेड बिजली प्रणाली राजनीतिक मुद्​दा बनती जा रही है। राजनीतिक दल व सा ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्मार्ट मीटर को लेकर बढ़ रहा आक्रोश, JKAP ने उग्र आंदोलन की दी चेतावनी : जागरण

    जम्मू, जागरण संवाददाता: जम्मू व कश्मीर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर व लागू की जा रही प्रीपेड बिजली प्रणाली राजनीतिक मुद्​दा बनती जा रही है। लाेगों में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए राजनीतिक दलों व कई सामाजिक संगठनों ने स्मार्ट मीटर व प्रीपेड बिजली प्रणाली के विरोध में रोजाना प्रदर्शनों का सिलसिला आरंभ कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरवार को जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता एजाज कागजी ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों के साथ शहर के अति व्यस्त शहीदी चौक में उपराज्यपाल प्रशासन व बिजली निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

    एजाज कागजी ने कहा कि प्रदेश की गरीब जनता पर अपनी नीतियों को जबरन लागू करने के लिए केंद्र व उपराज्यपाल प्रशासन आर्थिक बोझ बढ़ा रहा है। प्रदेश में 1700 करोड़ की लागत से लगाए गए डिजिटल मीटरों को उतार अब हजारों करोड़ो खर्च कर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं।

    स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को इतने भारी बिल क्यों आ रहे हैं, इसका जवाब अधिकारियों के पास भी नहीं है। सच तो यह है कि लगाने से पहले इन मीटरों की जांच नहीं की गई है। ये मीटर सही से काम कर रहे हैं या नहीं इसका उत्तर न तो प्रशासन और न ही बिजली निगम के पास है।

    उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

    कागजी ने आरोप लगाया कि कंपनी के साथ मिलकर केंद्र व प्रदेश प्रशासन में बैठे अधिकारी अपनी जेबें भर रहे हैं जबकि गरीब जनता को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाए कि देश में किसी भी राज्य में इस तरह प्रीपेड बिजली प्रणाली थोपी नहीं गई है। फिर केवल जम्मू-कश्मीर जनता को क्यों परेशान किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रदेश की जनता को इस तरह परेशान किया गया तो जम्मू व कश्मीर का प्रदेश नागरिक प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतर आएगा।

    न तो स्मार्ट मीटर और न ही प्रीपेड बिजली प्रणाली लागू होने देंगे

    अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यह स्पष्ट किया कि वे प्रदेश में न तो स्मार्ट मीटर और न ही प्रीपेड बिजली प्रणाली लागू होने देंगे। अगर जबरन इन्हें लागू किया गया तो इसका विरोध जिला स्तर पर ही नहीं बल्कि ब्लाक, तहसील स्तर पर किया जाएगा।