Rakshabandhan 2022: भाईयों की कलाइयों पर सजाने के लिए बहनों ने बनाई राखियां, वैशाली-सोनिया की बनाईं राखियां अव्वल रही
स्कूल की प्रिंसिपल सोनिका कालरा ने दैनिक जागरण के भारत रक्षा पर्व अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा राखी और राखी ग्रीटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से दैनिक जागरण के इस अभियान से जु़ड़ कर स्कूल प्रबंधन शिक्षक और सभी विद्यार्थी गर्व महसूस कर रहे हैं।

ऊधमपुर, जागरण संवाददाता। दैनिक जागरण के भारत रक्षा पर्व के तहत होली एंजल्स स्कूल बिल्लन बॉवली ऊधमपुर में राखी बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें स्कूल की विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने हिस्सा लेकर अंजान भाइयों की कलाइयों पर सजाने के लिए सुंदर राखियां बनाई गई। विद्यार्थियों ने जवानों के लिए सुंदर ग्रीटिंग कार्ड भी बनाए। जिसमें वैशाली डोगरा और सोनिया मन्हास ने पहला पुरस्कार जीता।
होली एंजल्स स्कूल ऊधमपुर में स्कूल की प्रिंसिपल सोनिका कालरा की देखरेख में भारत रक्षा पर्व अभियान के तहत राखी एवं राखी ग्रीटिंग कार्ड बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें स्कूल की विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर देश की रक्षा में तैनात सुरक्षा बलों के जवानों के लिए राखियां व राखी ग्रीटिंग कार्ड बनाए।
इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल सोनिका कालरा ने दैनिक जागरण के भारत रक्षा पर्व अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा राखी और राखी ग्रीटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से दैनिक जागरण के इस अभियान से जु़ड़ कर स्कूल प्रबंधन, शिक्षक और सभी विद्यार्थी गर्व महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर राखी बनाने वाले छात्राओं ने कहा कि राखी, होली हो या दिवाली जैसे पर्वों को देश के लोगों सुरक्षित व खुशी से मना सकें, इसलिए वीर जवान इन पर्वों पर अपने घरों से दूर ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। रक्षाबंधन पर देश की सुरक्षा में तैनात जवानों की सूनी लाईयों पर भारत रक्षा पर्व के तहत बनाई गई अनजान बहनों की राखियां सजेंगी। इसकी खुशी वह शब्दों में ब्यान नहीं कर सकती।
स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा की वैशाली डोगरा और सोनिया मन्हास ने पहला, दसवीं कक्षा की रुद्रानी और सातवीं कक्षा की भूमिका शर्मा ने दूसरा तथा दसवीं कक्षा की श्रुति शर्मा, आठवीं कक्षा की नाजिम अख्तर व नौंवी कक्षा की आरुषि महाजन ने तूसरा पुरस्कार जीता।
इसके अलावा दसवीं कक्षा की अनु शर्मा, सातवीं की साक्षी शर्मा व आरुषि शर्मा, दसवीं कक्षा की अनन्या शर्मा, नौंवी कक्षा की वृतिका दूबे व आठवीं कक्षा की छात्रा निहारिका ने सांत्वना पुरस्कार जीता। विजेता बच्चों को स्कूल की प्रिंसिपल सोनिका कालरा ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अंजलि कोतवाल, अर्चना शर्मा, मनोहर लाल, सोनामिका महाजन, शकीना खातून व पूजा देवी सहित स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।