Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसआइए का आतंकवाद पर प्रहार, बिहार श्रमिक की हत्या मामले में दक्षिण कश्मीर में छापे, जुटाए सबूत

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 01:14 PM (IST)

    दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबिहड़ा इलाके में अप्रैल 2024 को आतंकवादियों ने दो प्रवासी श्रमिकों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की जिसमें एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार निवासी राजा शाह के रूप में हुई हुई। पुलिस के अनुसार शाह की गर्दन में दो और पेट में दो गोलियां लगी थीं।

    Hero Image
    बिहार श्रमिक राजा शाह की हत्या मामले में राज्य जांच एजेंसी (एसआइए) कश्मीर के छापे। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के जिला अनंतनाग के बिजबिहाड़ा इलाके में पिछले साल अप्रैल में हुई बिहार श्रमिक राजा शाह की हत्या मामले में राज्य जांच एजेंसी (एसआइए) कश्मीर ने दो संदिग्धों के परिसरों में तलाशी अभियान चलाया। एजेंसी सूत्रों का कहना है कि इस तलाशी अभियान में हत्या से संबंधित कई महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं। इससे पूर्व गत मई में एसआइए ने इसी मामले में आतिकयों व उनके ओवरग्राउंड वर्करों के 11 ठिकानों की तलाशी ली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि तलाशी का उद्देश्य इस जघन्य अपराध के पीछे की साजिश को उजागर कर और मामले में शामिल अपराधियों की पहचान करना था, जिसमें काफी हद तक सफलता भी मिली है। इससे जांच को और मजबूती मिलने की उम्मीद है। एसआइए कश्मीर ने दावा किया कि बहुत जल्द वे इस हत्या में शामिल आतंकवादी संगठन का भंडाफोड़ करेंगे और इसे अंजाम देने वाले अपराधियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करेंगे।उन्होंने कहा कि ऐसी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल आतंकी मॉड्यूल को खत्म करने का प्रयास किया जाएगा।

    आपको बता दें कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबिहड़ा इलाके में 17 अप्रैल 2024 को आतंकवादियों ने जबलीपोरा बिजबेहाड़ा में दो प्रवासी श्रमिकों को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की जिसमें एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार निवासी राजा शाह के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार शाह की गर्दन में दो और पेट में दो गोलियां लगी थीं।

    शाह को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। हत्या के पीछे आतंकी साजिश का पता लगाने के लिए ही यह मामला एसआइए को सौंप दिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले की जांच के दौरान अब तक जुटाए गए विभिन्न सुबूतों के आकलन के आधार पर दो संदिग्धों का पता चला। उनकी निशानदेही की गई और उनके बारे में सभी आवश्यक जानकारियां जमा करने के बाद अदालत की अनुमति प्राप्त कर, आज उनके घरों में तलाशी ली गई है।

    प्रवक्ता ने जांच प्रभावित होने का हवाला देेते हुए दोनों संदिग्धों के नाम बताने से इंकार करते हुए कहा कि तलाशी के दौरान मोबाइल फोन, सिम कार्ड और कुछ अन्य डिजिटल उपकरण जब्त किए गए हैं,जिनकी जांच की जाएगी। हालांकि तलाशी के दौरान एसआइए ने कुछ लोगों से पूछताछ भी की है,लेकिन एसआइए के प्रवक्ता ने किसी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिए जाने या फिर गिरफ्तार किए जाने से इंकार किया है। प्रवक्ता ने कहा कि अभी जांच जारी है।

    comedy show banner