Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaishno Devi Yatra: नवरात्र से पहले श्रद्धालुओं के लिए बड़ा तोहफा, इस दिन से शुरू होगी मां वैष्णो देवी यात्रा

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 12:10 PM (IST)

    पिछले 17 दिनों से स्थगित श्री माता वैष्णो देवी यात्रा 14 सितंबर से फिर शुरू होगी। श्राइन बोर्ड ने नवरात्र से पहले यात्रा शुरू करने का एलान किया है। तीर्थयात्रियों को वैध पहचान पत्र साथ रखने निर्धारित मार्गों का पालन करने और RFID कार्ड पहनने की सलाह दी गई है। लाइव अपडेट और बुकिंग सेवाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

    Hero Image
    श्री माता वैष्णो देवी यात्रा एक बार फिर शुरू की जाएगी (जागरण ग्राफिक्स)

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। पिछले 17 दिनों से स्थगित श्री माता वैष्णो देवी यात्रा अब फिर शुरू होने वाली है। खराब मौसम और पवित्र तीर्थस्थल तक जाने वाले मार्ग के आवश्यक रखरखाव के कारण अस्थायी रूप से स्थगित होने के बाद श्राइन बोर्ड ने नवरात्र से पहले यात्रा शुरू करने का एलान किया है। श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा 14 सितंबर यानी रविवार से एक बार फिर शुरू की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्राइन बोर्ड के अनुसार, तीर्थयात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा के दौरान वैध पहचान पत्र साथ रखें। इसके साथ ही निर्धारित मार्गों का पालन करें और जमीनी कर्मचारियों के साथ सहयोग करें।

    यात्रा के समय RFID-आधारित ट्रैकिंग कार्ड पहनना भी अनिवार्य होगा। लाइव अपडेट, बुकिंग सेवाओं और हेल्पलाइन सहायता के लिए श्रद्धालु श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट "www.maavaishnodevi.org" पर जाकर जानकारी ली जा सकती है।

    इसके सात ही श्राइन बोर्ड ने अस्थायी निलंबन के दौरान सभी श्रद्धालुओं के धैर्य और समझ के लिए उनका आभार भी जताया है। 

    17 दिनों से स्थगित थी तीर्थयात्रा

    जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा सोलह दिनों से स्थगित थी। अब 14 सितंबर से यात्रा एक बार फिर शुरू की जा रही है।

    बता दें कि 26 अगस्त को कटरा क्षेत्र की त्रिकुटा पहाड़ियों में अधकुवारी में बादल फटने से हुए भूस्खलन में 34 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी और 20 अन्य घायल हो गए। यात्रा उसी दिन अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई थी।

    उम्मीद जताई गई थी कि तीर्थयात्रा फिर से शुरू होने की घोषणा शनिवार या रविवार को की जाएगी, क्योंकि गुफा मंदिर तक जाने वाले मार्ग पर अधिकांश मरम्मत कार्य पूरा हो चुका है। हालांकि, इससे पहले ही यात्रा को लेकर श्राइन बोर्ड ने अपडेट दे दिया।

    (समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ)