Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shri Budha Amarnath Yatra 2025: श्री बुड्ढा अमरनाथ यात्रा की तैयारी तेज, इस दिन से होगी शुरू

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 03:16 PM (IST)

    पुंछ जिले में 27 जुलाई से शुरू हो रही श्री बुड्ढा अमरनाथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। यह यात्रा भगवती नगर जम्मू से शुरू होकर पुंछ पहुंचेगी और 'शुद्ध महादेव' के दर्शन के बाद वापस लौटेगी। बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दूनेरिया ने बताया कि यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं और स्थानीय समाज में भारी उत्साह है।

    Hero Image

    श्री बुड्ढा अमरनाथ यात्रा 2025 आगामी 27 जुलाई से शुरू होगी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जम्मू। पुंछ जिले में 27 जुलाई से शुरू हो रही श्री बुड्ढा अमरनाथ यात्रा की तैयारियां तेज हो गई हैं। बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दूनेरिया ने बुधवार को बताया कि यात्रा आधार शिविर भगवती नगर जम्मू से शुरू होकर पुंछ में पहुंचेगी और ‘शुद्ध महादेव’ के दर्शन के बाद वापस आधार शिविर पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूनेरिया ने उत्साह के साथ कहा कि लखनपुर से पुंछ तक बजरंग दल के कार्यकर्ता और स्थानीय समाज के लोग यात्रा को लेकर अत्यधिक उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा की सफलता को देखते हुए सरकार को लखनपुर से पुंछ तक नियमित आधार शिविरों एवं संरचनाओं की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि तीर्थ यात्रियों को असुविधा न हो।

    उन्होंने यात्रा की सुरक्षा को लेकर प्रशासन से विशेष पहल का आह्वान भी किया। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष राजेश गुप्ता, बाबा अमरनाथ एवं बुड्ढा अमरनाथ यात्री न्यास के प्रदेश महामंत्री सुदर्शन खजूरिया तथा बजरंग दल के प्रांत संयोजक कार्तिक सूदन भी उपस्थित रहे।

    यात्रा का ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व पुंछ में वर्षों तक हिंदू पलायन की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए इस यात्रा ने पुनर्निवास और सांस्कृतिक पुनरुत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। धार्मिक एवं सामाजिक पुनर्रचना के माध्यम से बजरंग दल स्थानीय समुदाय से जुड़े हुए युवा और कार्यकर्ता पूरे सगाई के साथ यात्रा का संचालन कर रहे हैं।