स्टेट मोटर गैराज का रास्ता छोटा करने के विरोध में उतरे दुकानदार, जम्मू नगर निगम के खिलाफ किया प्रदर्शन
जम्मू पश्चिम के न्यू प्लाट इलाके में स्टेट मोटर गैराज व सैन्य छावनी की ओर जाने वाले मार्ग को छोटा किए जाने के प्रस्ताव पर गुस्से का इजहार करते हुए क्ष ...और पढ़ें

जम्मू, जागरण संवाददाता । जम्मू पश्चिम के न्यू प्लाट इलाके में स्टेट मोटर गैराज व सैन्य छावनी की ओर जाने वाले मार्ग को छोटा किए जाने के प्रस्ताव पर गुस्से का इजहार करते हुए क्षेत्रीय दुकानदारों ने बुधवार को जम्मू नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने जम्मू नगर निगम को 72 घंटों का अल्टीमेटम दिया
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि नगर निगम दोनों तरफ बड़े-बड़े नाले बनाने के लिए रास्ता छोटा कर रहा है। इससे बेहतर होगा कि नालों पर स्लैब डालकर बराबर किया जाए ताकि रास्ता छोटा न हो। प्रदर्शनकारियों ने जम्मू नगर निगम को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर इस दौरान नगरनिगम ने इस प्रोजेक्ट पर काम बंद नहीं किया तो क्षेत्रीय लोग मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक जाम कर प्रदर्शन करेंगे।
अगर रास्ता छोटा किया गया तो इससे इस मार्ग पर ट्रैफिक की समस्या हो जाएगी
जम्मू वेस्ट असेंबली मूवमेंट के प्रधान सुनील डिम्पल की अगुआई में क्षेत्रीय लोगों ने नगरनिगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काम बंद करने की मांग की। सुनील डिम्पल ने इस मौके पर कहा कि रास्ता छोटा होने से क्षेत्रीय लोगों को खासी परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि यह रास्ता स्टेट मोटर गैराज को जाता है और उससे आगे सैन्य छावनी है। इस मार्ग पर वाहनों की काफी आवाजाही है और अगर रास्ता छोटा किया गया तो इससे इस मार्ग पर ट्रैफिक की समस्या हो जाएगी और आपात स्थिति में सेना के जवान भी खतरे में पड़ेंगे।
डिम्पल ने कहा कि नगरनिगम ने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने से पहले क्षेत्रीय लोगों की सहमति नहीं दी। नगर निगम से प्रोजेक्ट पर काम तत्काल बंद करने की अपील करते हुए सुनील डिम्पल ने कहा कि अगर 72 घंटों के भीतर ऐसा नहीं हुआ तो क्षेत्रीय लोग व्यापक प्रदर्शन करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।