'घाटी में युवाओं में नफरत फैला रहे कट्टरपंथी', शिवसेना ने अशोक स्तंभ को नुकसान पहुंचाने की घटना को बताया निंदनीय
शिवसेना जम्मू-कश्मीर ने घाटी में कट्टरपंथी तत्वों द्वारा नफरत फैलाने पर चिंता जताई है। प्रदेश अध्यक्ष मनीष साहनी ने ऐसे तत्वों को जेल में डालने की मांग की है। उन्होंने अशोक स्तंभ को नुकसान पहुंचाने की घटना की निंदा की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साहनी ने कहा कि शिवसेना किसी धर्म की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती लेकिन हिंसा अस्वीकार्य है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। शिवसेना जम्मू-कश्मीर ने चेतावनी दी है कि घाटी में कुछ कट्टरपंथी और अलगाववादी युवा पीढ़ी के दिलों में नफरत का बीज बो रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष मनीश साहनी ने कहा कि इन तत्वों की पहचान कर उन्हें जेल में डालना आवश्यक है, क्योंकि ये जम्मू-कश्मीर का माहौल खराब कर रहे हैं।
उन्होंने कश्मीर में राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ को नुकसान पहुंचाने की घटना को निंदनीय बताया और कहा कि इसके पीछे उकसाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
साहनी ने यह भी कहा कि शिवसेना किसी धर्म की भावनाओं को आहत नहीं करना चाहती, लेकिन हिंसा का कोई धर्म नहीं होता।
जम्मू-कश्मीर की जनता लंबे समय से आतंकवाद से प्रभावित है, और जब हालात सामान्य होते हैं, तो कट्टरवाद फिर से भड़क उठता है। इस अवसर पर मीनाक्षी छिब्बर, विकास बख्शी, संजीव कोहली आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।