Kashmir Target Killing: शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी टारगेट किलिंग का शिकार राहुल भट्ट और महिला शिक्षिका रजनी बाला के घर पहुंची
कश्मीर में टारगेट किलिंग का शिकार हुए राहुल भट्ट और महिला शिक्षिका रजनी बाला के घर शिव सेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी पहुंची। उन्होंने परिवार के सदस्यों से मिलकर गहरी संवेदना जताई।उनके साथ शिव सेना जम्मू कश्मीर के प्रधान मनीष साहनी सहित कई शिव सेना के कार्यकर्ता मौजूद थे।
जम्मू, जेएनएन। कश्मीर में टारगेट किलिंग का शिकार हुए राहुल भट्ट और महिला शिक्षिका रजनी बाला के घर शिव सेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी पहुंची। उन्होंने परिवार के सदस्यों से मिलकर गहरी संवेदना जताई।
Met the family members of Sh. Rahul Bhat today at their home in Jammu. @ShivSena is committed to speak for them, ensure justice is done and to demand the safety and security of those who are working in the valley& now fear the Apte of targeted killings. pic.twitter.com/dK1sB0icdS
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) June 9, 2022
महिला शिक्षिका रजनी बाला के घर शिव सेना की सासंद प्रियंका चतुर्वेदी पहुंची, जहा उन्होंने परिवार के सदस्यों से मिलकर उनके दुख में शामिल होकर संवेदना प्रकट की। उनके साथ शिव सेना जम्मू कश्मीर के प्रधान मनीष साहनी सहित कई शिव सेना के कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्होंने रजनी बाला की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिवार के सदस्यों से भी मिले। उन्होंने रजनी बाला के पति राज कुमार, बेटी सना अत्री, पिता राम लाल सहित अन्य सदस्यों से भी मुलाकात की। उन्होंने पूरा आश्वासन देते हुए कहा कि शिव सेना इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है।
वहीं पत्रकारों से बात करते हुए सांसद प्रियंका ने कहा कि भाजपा के लोग बड़ी बड़ी बातें करते है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद हालात सामान्य हो गए है तो फिर इन लोगों को क्यों निशाना बनाया जा रहा है, हम लोग इसमें कोई भी सियासत नहीं करना चाहते शिव सेना सिर्फ इनके द्धारा किए गए वादों को याद करवा रही है। हम उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, अगर जरूरत पड़ी तो गृहमंत्री से मिलकर इनके परिवार की मांगो को जल्द से जल्द पूरा कराने और जो लोग अभी भी कश्मीर में नौकरी कर रहे है, उनकी सुरक्षा के प्रबंध करने की मांग रखेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।