Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kashmir Target Killing: शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी टारगेट किलिंग का शिकार राहुल भट्ट और महिला शिक्षिका रजनी बाला के घर पहुंची

    कश्मीर में टारगेट किलिंग का शिकार हुए राहुल भट्ट और महिला शिक्षिका रजनी बाला के घर शिव सेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी पहुंची। उन्होंने परिवार के सदस्यों से मिलकर गहरी संवेदना जताई।उनके साथ शिव सेना जम्मू कश्मीर के प्रधान मनीष साहनी सहित कई शिव सेना के कार्यकर्ता मौजूद थे।

    By Vikas AbrolEdited By: Updated: Thu, 09 Jun 2022 09:03 PM (IST)
    Hero Image
    टारगेट किलिंग का शिकार हुए राहुल भट्ट, महिला शिक्षिका रजनी बाला के घर शिव सेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी पहुंची।

    जम्मू, जेएनएन। कश्मीर में टारगेट किलिंग का शिकार हुए राहुल भट्ट और महिला शिक्षिका रजनी बाला के घर शिव सेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी पहुंची। उन्होंने परिवार के सदस्यों से मिलकर गहरी संवेदना जताई।

    महिला शिक्षिका रजनी बाला के घर शिव सेना की सासंद प्रियंका चतुर्वेदी पहुंची, जहा उन्होंने परिवार के सदस्यों से मिलकर उनके दुख में शामिल होकर संवेदना प्रकट की। उनके साथ शिव सेना जम्मू कश्मीर के प्रधान मनीष साहनी सहित कई शिव सेना के कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्होंने रजनी बाला की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिवार के सदस्यों से भी मिले। उन्होंने रजनी बाला के पति राज कुमार, बेटी सना अत्री, पिता राम लाल सहित अन्य सदस्यों से भी मुलाकात की। उन्होंने पूरा आश्वासन देते हुए कहा कि शिव सेना इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं पत्रकारों से बात करते हुए सांसद प्रियंका ने कहा कि भाजपा के लोग बड़ी बड़ी बातें करते है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद हालात सामान्य हो गए है तो फिर इन लोगों को क्यों निशाना बनाया जा रहा है, हम लोग इसमें कोई भी सियासत नहीं करना चाहते शिव सेना सिर्फ इनके द्धारा किए गए वादों को याद करवा रही है। हम उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, अगर जरूरत पड़ी तो गृहमंत्री से मिलकर इनके परिवार की मांगो को जल्द से जल्द पूरा कराने और जो लोग अभी भी कश्मीर में नौकरी कर रहे है, उनकी सुरक्षा के प्रबंध करने की मांग रखेंगे।