Jammu: स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में शिव सेना हिंदुस्तान ने किया प्रदर्शन, एलजी प्रशासन का फूंका पुतला
Jammu स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में शिव सेना हिंदुस्तान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिश्नाह में एलजी प्रशाशन का पुतला फूंककर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने गरीब लोगों के पुराने बिल माफ करने की मांग की है और स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम बंद नहीं करने पर सड़कों पर नेशनल हाईवे बंद कर जोरदार प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

जम्मू / बिश्नाह, जागरण संवाददाता: सरकार द्वारा स्मार्ट मीटर लगाए जाने का विरोध लगातार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है उसी को लेकर रबीवार को शिव सेना हिंदुस्तान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिश्नाह के तारा चोंक में एलजी प्रशाशन का पुतला फूंककर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे यूथ राज्य प्रधान गणेश चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि सरकार आए दिन गरीब लोगों पर कोई ना कोई बोझ डाल रही है। अब सरकार ने स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया है।
उन्होंने कहा कि यह मीटर पहले शहरों में लगाए जाने चाहिए लेकिन सरकार गावों से ही इस स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य शुरू किए हैं। गांव के गरीब लोग रहते हैं उन्होंने पहले ही बिजली के इतने इतने बिल आते हैं।
पुराने बिल माफ करने की मांग
उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिन गरीब लोगों के पहले पुराने बिल है सरकार पहले उनको माफ करें अगर सरकार ने स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम बंद नहीं किया तो शिव सेना हिंदुस्तान सड़कों पर आएगी और नेशनल हाईवे बंद कर जोरदार प्रदर्शन करेगी।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष नेकराम संजीव कुमार राजकुमार भूषण कुमार शंकर सिंह भारत भूषण संजय कुमार प्रीतम चंद बलवीर कुमार सोनिया चौधरी सुनीता देवी रीना कुमारी सुमन कुमारी संतोष कुमारी सहित कई शिवसैनिक मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।