J&K News: 'कर्मचारी बिना वेतन लेकिन विधायकों की सैलरी डबल', उमर सरकार पर शिवसेना का तीखा तंज
शिवसेना की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख मनीश साहनी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार के पास वादे पूरे करने के लिए बजट नहीं है, अस्थायी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा, लेकिन विधायकों का वेतन दोगुना किया जा रहा है। उन्होंने मुफ्त बिजली और गैस सिलेंडर जैसे वादों को पूरा न करने पर भी सरकार की आलोचना की और जनता से अपने अधिकारों के लिए लड़ने का आह्वान किया।

वादों को पूरा करने के लिए सरकार के पास बजट नहीं : शिवसेना (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, जम्मू। वादों को पूरा करने के लिए बजट नहीं, अस्थायी कर्मियों के लिए वेतन नहीं, खुद का वेतन होगा दोगुना, जनता पर पहले पैसा फिर बिजली, की तुगलकी व्यवस्था होगी लागू।
ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अंधा बांटे रेवड़ियां, मुड़-मुड़ अपनों को दे। यह आरोप शिवसेना, जम्मू-कश्मीर इकाई प्रमुख मनीश साहनी ने शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में लगाए।
प्रदेश अध्यक्ष मनीश साहनी ने कहा कि 23 अक्टूबर को शुरू हुआ विधानसभा सत्र कल यानि 31 अक्टूबर को समाप्त होने जा रहा है। एक बार फिर निश्शुल्क बिजली, मुफ्त गैस सिलेंडर, प्रीपेड बिजली व्यवस्था समेत तमाम जन मुद्दों पर जनता को निराशा हाथ लगी है।
वही विभिन्न विभागों में कार्यरत लगभग 61,000 अस्थायी व दैनिक वेतन भोगी जो पिछले लगभग 1200 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर है, उन्हें भी मौखिक आश्वासनों के सिवा कुछ नहीं मिला।
अपने वादों को पूरा करने में अधिकार व बजट नहीं होने के घडियाली आंसू बहाने वाली नेकां सरकार, विधायकों का वेतन दोगुना करने जा रही है। वही आर्थिक मंदी महंगाई, बेरोजगारी से जूझ रही जनता पर प्रीपेड व्यवस्था जबरन थोपने के खिलाफ विधानसभा में विपक्षी; भाजपा के किसी विधायक का मुह नहीं खुला।
साहनी ने कहा कि एक बार फिर जनता अपने को ठगा हुआ महसूस कर रही है।जन प्रतिनिधि चुनने में भी शायद हमारे से बहुत बड़ी भूल हो चुकी है।
साहनी ने सरकार से जनता का आर्थिक शोषण से बाज आने की चेतावनी के साथ आवाम से अपने अधिकारों व सरकार के तानाशाही के खिलाफ सड़कों पर उतरने का आवाहन किया है। इस अवसर पर राजू चौधरी को-चेयरमैन, आदित्य महाजन, सचिव जसबीर सिंह, सह-सचिव उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।