Jammu Kashmir: शाहनवाज हुसैन बोले- कश्मीर में NC-PDP का किला ध्वस्त, घर-घर पहुंचाएंगे BJP के एजेंडे
कश्मीर में करीब एक महीने से डेरा डालने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन का कहना है कि हमने कश्मीर में नेकां-पीडीपी का किला ध्वस्त कर दिया है। कश्मीर में कमल खिल गए हैं व अब पार्टी भाजपा के विकास राष्ट्रवाद के एजेंडे को घर घर तक पहुंचाएगी।

जम्मू, राज्य ब्यूरो: जिला विकास परिषद चुनाव में कश्मीर में कमल खिलाने का भाजपा का सपना साकार हो गया। न सिर्फ पार्टी के 3 उम्मीदवार कश्मीर में चुनाव जीतकर ग्रामीण विकास की कमान संभालने को सामने आए हैं अपितु भाजपा के सहयोग से कश्मीर में चुनाव लड़ने वाले कई निर्दलीय उम्मीदवार भी जीतें।कश्मीर में भाजपा के लिए जिला विकास परिषद चुनाव आसान नही था। पार्टी का मुकाबला पीपुल्स अलायंस फार गुपकार डेक्लेरेशन के तहत एकजुट हो गए सभी विपक्षी दलों से था। कश्मीर के बांडीपोर के तुलेल सीट से भाजपा के एजाज अहमद खान ने निर्दलीय उम्मीदवार को हराकर चुनाव जीता था। एजाज ने विपक्षी उम्मीदवार को 1330 वोटों से हराया।
वहीं पुलवामा की काकपोरा- 2 से भाजपा की मिन्हा लतीफ विपक्षी पीडीपी की रकैया बानो से 14 वोटों से जीत गई। वहीं श्रीनगर की खानमोह-2 से भाजपा के एजाज हुसैन राथर ने विपक्षी अपनी पार्टी के गुलाम हसन हज्जाम काे 441 वोटों से हराया। ऐसे में कश्मीर में करीब एक महीने से डेरा डालने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन का कहना है कि हमने कश्मीर में नेकां-पीडीपी का किला ध्वस्त कर दिया है। कश्मीर में कमल खिल गए हैं व अब पार्टी भाजपा के विकास, राष्ट्रवाद के एजेंडे को घर घर तक पहुंचाएगी। उनका कहना है कि यह तो सिर्फ झांकी है, अभी विधानसभा चुनाव बाकी है।कश्मीर में भाजपा के प्रदर्शन को बेहतर करार देते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पार्टी कई सीटों से बहुत कम अंतर से हारी है। उन्होंने बताया कि भाजपा गुरेज में तीन वोट से, दादसर में 9 वोट से व त्राल में 23 वोटों से चुनाव हारी है। इसके साथ एक सीट 32 वोटों से हारी।
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव में कश्मीर में भाजपा को सिर्फ 2.9 प्रतिशत वोट मिले थे, इस बार हमारे वोट प्रतिशत में बहुत वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा कश्मीर में एक ताकत बन गई है उसी लिए नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी व कांग्रेस ने उससे एकजुट होकर चुनाव लड़ा।पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने कश्मीर में निष्पक्ष चुनाव करवाने की नीव को और मजबूत कर दिया। इससे लोकतंत्र के प्रति कश्मीर के लोगों के विश्वास में वृद्धि हुई। कांग्रेस ने तीस साल पहले चुनाव प्रभावित करने की जो प्रक्रिया शुरू की थी, उसे पहले वाजपेयी सरकार व अब मोदी सरकार ने हमेशा के लिए खत्म कर दिया। जो लोग कश्मीर में लोकतंत्र को नही मानते थे, उन्हें भी भाजपा ने इस चुनाव में लोकतंत्र की ताकत का अंदाजा करवा दिया है।
शाहनवाज के नेतृत्व में भाजपा ने कश्मीर के हर ब्लाक में चुनावी रैलियां कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। एकजुट हुए कश्मीर केंद्रित दलों ने भाजपा के व्यापक चुनाव प्रचार को जमकर निशाना बनाया। ऐसे में कश्मीर में कमल खिलने पर प्रदेश भाजपा को बधाई देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय महासचिव राम माधव मुख्य थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।