J&K News: रामबन के बनिहाल में पुल के नीचे 3 शव मिलने से सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिले के बनिहाल क्षेत्र में रट्टन बैस इलाके में एक पुल के नीचे तीन शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए जिससे सनसनी फैल गई। मृतकों में एक महिला एक लड़का और एक लड़की शामिल हैं जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस और एसओजी बनिहाल की टीमें मौके पर पहुंचकर जांच कर रही हैं।

जागरण संवाददाता, जम्मू। रामबन जिले के बनिहाल क्षेत्र में सोमवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रट्टन बैस इलाके में एक पुल के नीचे तीन शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए। यह स्थान बनिहाल कस्बे से लगभग तीन किलोमीटर दूर है।
सूचना मिलते ही शाम करीब 4 बजे पुलिस, एसओजी बनिहाल और एनजीओ बनिहाल वॉलंटियर्स की टीमें मौके पर पहुंचीं। बनिहाल थाना प्रभारी आशिक बुखारी ने बताया कि मृतकों में एक महिला, एक लड़का और एक लड़की शामिल हैं। फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई है।
रामबन से फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है, जो सैंपल एकत्रित करेगी। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सब-डिस्ट्रिक्ट अस्पताल बनिहाल भेजा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।