Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनंतनाग मुठभेड़ में मारे गए दोनों LeT आतंकी अमरनाथ यात्रा पर हमला करने के लिए हाईवे पर बना रहे थे ठिकाना

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 11 May 2022 10:52 AM (IST)

    कश्मीर के आइजीपी विजय कुमार ने गत मंगलवार को डुरू में हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों की मौत को एक बड़ी कामयाबी बताया है। उन्होंने कहा कि जिस जगह यह मुठभेड़ हुई है वह राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ सटा हुआ है।

    Hero Image
    आतंकी श्री अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा के दौरान हमले की साजिश को अंजाम देने की तैयार में लगे हुए थे।

    श्रीनगर, राज्य ब्यूरो : अगले माह शुरू होने जा रही श्री अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग के पास के इलाके में ठिकाना बना रहे लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। आतंकियों ने यह साजिश दक्षिण कश्मीर में अनंतनाग जिले के डुरू में रची थी, जिसे नाकाम कर दिया गया। मारे गए आतंकियों में आरिफ हुसैन बट और सुहैल अहमद लोन हैं। दोनों ही सी श्रेणी में सूचीबद्ध आतंकी थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर के आइजीपी विजय कुमार ने गत मंगलवार को डुरू में हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों की मौत को एक बड़ी कामयाबी बताया है। उन्होंने कहा कि जिस जगह यह मुठभेड़ हुई है, वह राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ सटा हुआ है। इस जगह से आतंकी किसी भी समय राष्ट्रीय राजमार्ग पर हमला कर सकते थे। मारे गए आतंकी श्री अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा के दौरान हमले की साजिश को अंजाम देने की तैयार में लगे हुए थे। उनकी मौत से यह खतरा फिलहाल टल गया है।

    इन दोनों आतंकियों को बीते माह वतनाड़ इलाके में सुरक्षाबलों ने घेर लिया था। तब वह भाग निकले थे। उस मुठभेड़ में एक सैन्यकर्मी वीरगति को प्राप्त हुआ था। मंगलवार की दोपहर को पता चला था कि यह दोनों आतंकी डुरू में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक जगह नया ठिकाना बना रहे हैं।

    सूचना के आधार पर पुलिस के विशेष अभियान दल ने सेना के जवानों के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया। करीरी-डुरू में जैसे ही जवानों ने तलाशी लेते हुए आगे बढऩे का प्रयास किया, तो वहां छिपे आतंकियों ने घेराबंदी तोड़ भागने के लिए फायङ्क्षरग कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायर किया और मुठभेड़ शुरू हो गई। कुछ ही देर में दो आतंकी मारे गए। उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकियों का तीसरा साथी भी हो सकता है, इसलिए अभियान जारी रखा गया है।

    आपको जानकारी हो कि इससे दो दिन पहले सुरक्षाबलों ने पहलगाम में भी आतंकवादियों को मार गिराया था। हिजबुल मुजाहिदीन के इन आतंकियों को भी अमरनाथ यात्रा के दौरान हमले की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इन मामलों के बाद पुलिस व सेना ने अमरनाथ यात्रा मार्ग से सटे इलाकों में अपना अभियान और तेज कर दिया है।

    शोपियां मुठभेड़ समाप्त, एक घायल ने दम तोड़ा : शोपियां के पोंडाशान इलाके में सोमवार की रात साढ़े आठ बजे शुरू हुई मुठभेड़ मंगलवार की तड़के समाप्त हो गई। घेराबंदी में फंसे तीनों आतंकी भाग निकले हैं। घेराबंदी में फंसने पर आतंकियों की अंधाधुंध फायङ्क्षरग में दो नागरिक सुहैब अहमद और शाहिद गनी डार जख्मी हो गए थे। उन्हें उसी समय सेना ने हेलीकाप्टर से श्रीनगर पहुंचाया था। यहां अस्पताल में शाहिद गनी डार ने दम तोड़ दिया। मुठभेड़ में लांस नायक संजीव दास भी जख्मी हुए थे। वह सेना के 92 बेस अस्पताल श्रीनगर में उपचाराधीन हैं। उन्हें उस समय गोली लगी थी जब वह मुठभेड़ स्थल पर फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल रहे थे।