Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K News: खुफिया सूचना पर कुपवाड़ा में चलाया सर्च ऑपरेशन, हथियारों का जखीरा बरामद

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 07:59 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने हथियारों का एक जखीरा बरामद किया। विशेष सूचना के आधार पर रेश्वरी गांव में तलाशी अभियान चलाया गया जिसमें गोला-बारूद भी मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा बल लगातार आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं और आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर रहे हैं।

    Hero Image
    हथियारों और गोला-बारूद का एक जखीरा बरामद। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। सुरक्षा बलों ने रविवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के रेश्वरी गांव में हथियारों और गोला-बारूद का एक जखीरा बरामद किया है।

    आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विशिष्ट सूचनाओं के आधार पर सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने कुपवाड़ा क्षेत्र के रेश्वरी गांव में तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान हथियारों और गोला-बारूद का एक जखीरा बरामद किया गया। पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों से बीते कुछ महीनों में आतंकियों के कई ठिकानों को ध्वस्त कर गोला बारूद बरामद किया है। आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने की मुहिम के तहत यह हथियार बरामद हो रहे हैं।