Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के इन इलाकों में खुले स्कूल, सीमांत क्षेत्रों में अभी बंद, देख लीजिए लिस्ट

    Updated: Thu, 15 May 2025 10:20 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) के पांच जिलों में स्कूल शिक्षा विभाग ने आंशिक रूप से स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है। हालांकि सीमावर्ती क्षेत्रों में अभी भी स्कूल बंद रहेंगे क्योंकि इन क्षेत्रों के स्कूलों में शिविर स्थापित किए गए हैं। जम्मू जिले के कुछ जोन सांबा कठुआ राजौरी और पुंछ जिलों के कुछ जोन में स्कूल खुले रहेंगे जबकि अन्य जोन में स्कूल अभी भी बंद हैं।

    Hero Image
    जम्मू में फर से खुले स्कूल (फाइल फोटो)

     जागरण संवाददाता, जम्मू। स्कूल शिक्षा विभाग ने जम्मू संभाग के पांच जिलों में आंशिक रूप से स्कूल खोलने का आदेश जारी कर दिया है। शेष जिलों में पहले से ही स्कूलों को खोला जा चुका है। अब इन पांच जिलों में सीमावर्ती इलाकों में फिलहाल स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है। बुधवार को स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश में जोन स्तर पर स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदेशानुसार वीरवार से सभी जोन में सरकारी व निजी स्कूल अपने निर्धारित समय सारिनी के अनुसार खुल गए हैं। जिन क्षेत्रों में स्कूल अभी नहीं खोले गए हैं, उसका मुख्य कारण इन स्कूलों में शिविर स्थापित किया जाना है। इन शिविरों में अभी भी कुछ लोग रूके हुए हैं जिस कारण फिलहाल इन स्कूलों को नहीं खोला गया है।

    जम्मू जिला इन जोन में बंद रहेंगे स्कूल - अरनिया, बिश्नाह, आरएसपुरा, मीरां साहिब, सतवारी, मढ़, अखनूर ज्योड़ियां, खौड़

    जम्मू जिले के इन जोन में खुले स्कूल  -चौकीचोरा, भलवाल, डंसाल, गांधी नगर, जम्मू, पुरमंडल 

    सांबा जिला के इन जोन में बंद रहेंगे स्कूल -सांबा, रामगढ़, घगवाल

    सांबा जिला के इन जोन में खुले स्कूल -पुरमंडल, विजयपुर

    कठुआ जिला के इन जोन में बंद रहेंगे स्कूल - मरहीन, हीरानगर

    कठुआ के इन जोन में खुले स्कूल -बरनोटी, लखनपुर, सलां , घगवाल, कठुआ

    राजौरी के इन जोन में बंद रहेंगे स्कूल -मंजाकोट, डूंगी, नौशहरा, दंदेसर, सुंदरबनी, राजौरी, बजरालां

    राजौरी के इन जोन में खुले स्कूल -पीरी, कालाकोट, थन्नामंड, मोगला, कोटरंका, ख्वास, लोअर हथल, दरहाल

    पुंछ जिला के इन जोन में बंद रहेंगे स्कूल -मनकोट, मेंढर, बालाकोट, हरनी, नंगाली, मंडी, कुनियां, सथरा, पुंछ

    पुंछ जिला के इन जोन में खुले -सूरनकोट, बफ्लियाज