JKBOSE: स्कूल शिक्षा बोर्ड को है नए चेयरमैन का इंतजार, प्रो वीना पंडिता को दी गई एक्सटेंशन 30 जून को हुई खत्म
वीना पंडिता के बाद सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव बीके सिंह को जम्मू कश्मीर बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन और स्टेट काउंसिल आफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। जम्मू कश्मीर बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन को नए चेयरमैन का इंतजार है। प्रो. वीना पंडिता को बोर्ड के चेयरपर्सन के पद पर दो साल की एक्सटेंशन दी गई थी जो गत 30 जून को समाप्त हो गई। वीना पंडिता के बाद सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव बीके सिंह को जम्मू कश्मीर बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन और स्टेट काउंसिल आफ एजुकेशनल, रिसर्च एंड ट्रेनिंग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
दो अलग-अलग आदेश विभाग के प्रमुख सचिव बीके सिंह ने जारी किए है। हालांकि सरकार ने बोर्ड के चेयरमैन व स्टेट काउंसिल आफ एजुकेशनल, रिसर्च एंड ट्रेनिंग के निदेशक की नियुक्ति के लिए करीब दो माह पहले सर्च कमेटी का गठन किया था लेकिन कुछ दिन पहले कमेटी को गठन नए सिरे से किया गया है। जब तक इन दोनों अहम पदों पर नियुक्ति नहीं हो जाती है तब तक स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव बीके सिंह के पास अतिरिक्त प्रभार रहेगा।
स्टेट काउंसिल आफ एजुकेशनल, रिसर्च एंड ट्रेनिंग का गठन करीब डेढ़ साल पहले किया गया था लेकिन निदेशक का पद नहीं भरा गया और स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन को ही काउंसिल के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। अब दोनों पदों पर नियुक्तियां होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।