Jammu : संत कबीर जी के प्रकाश दिवस पर मंदिरों में पहुंच रहे श्रद्धालु, कमेटी के सदस्यों ने लोगों में प्रसाद बांटा
Sant Kabir Jayanti 2022 वहीं शहर के अन्य कबीर मंदिरों में भी पूजा अर्चना हो रही है। कंबीर पंथी आरपी भगत का कहना है कि संत कबीर ने इस गरीब पिछड़े तबके ...और पढ़ें

जम्मू, जागरण संवाददाता : संत कबीर दास जी के प्रकाश दिवस के अवसर पर शहर के कबीर मंदिरों में श्रद्धालुओं का जमघट शुरू हो गया है। पूजा अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में पहुंच रहे हैं। ओल्ड रिहाड़ी स्थित कबीर मंदिर में सुबह हवन यज्ञ हुआ और वहीं कमेटी के सदस्यों ने लोगों में प्रसाद बांटा।
मेघ सुधार सभा जम्मू-कश्मीर के प्रधान नरेंद्र दत्त ने कहा कि संत कबीर सभी वर्ग के लोगों के चहेते हैं क्योंकि गुरु जी ने सभी को एकता व भाईचारा का संदेश दिया। आज जम्मू-कश्मीर व देश के कई भागों में हालात अच्छे नही है। वहां सौहार्द कायम करने के लिए हमें संत कबीर जी के दिखाए मार्ग पर चलना होगा।
ओल्ड रिहाड़ी स्थित कबीर मंदिर मंदिर में सुबह कमेटी के सदस्यों ने मंदिर में विशेष पूजा कराई। वहीं बाद में श्रद्धालुओं ने भी इसमें शिरकत की। दोपहर से यहां पर कीर्तन का कार्यक्रम जारी है। जानीपुर स्थित कबीर मंदिर में भी श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है। यहां पर सुबह विशेष पूजा हुई और संत कबीर जी की वाणी की प्रसार किया गया। हवन यज्ञ भी हुआ और बाद में श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया गया। श्रद्धालुओं ने संत से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
वहीं शहर के अन्य कबीर मंदिरों में भी पूजा अर्चना हो रही है। कंबीर पंथी आरपी भगत का कहना है कि संत कबीर ने इस गरीब पिछड़े तबके को नेकी का रास्ता दिखाया। कबीर जी की वाणी समाज को सच्चाई का आइना दिखाती है। हमें गुरु जी की वाणी को सुनना चाहिए और वाणी का अर्थ समझना चाहिए। इसमें नेकी, मानवता व भाईचारा की साफ झलक दिखाई पड़ती है। इसलिए आज के दौर में कबीर जी की वाणी की हर ओर सख्त जरूरत है। उन्होंने संत कबीर जी के प्रकाश दिवस पर लोगों को बधाई दी और उनके दिखाए मार्ग पर चलने की अपील की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।