Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमर अब्दुल्ला की पार्टी भी कर रही PM मोदी की तारीफ, विपक्षी नेता सज्जाद लोन बोले- मैं कंफ्यूज हूं...

    Updated: Wed, 12 Mar 2025 10:58 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बजट (Jammu Kashmir Budget) पर बहस के दौरान पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के विधायक सज्जाद गनी लोन ने सरकार और विपक्ष दोनों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि अब अच्छी तारीफ कौन सी है और खराब तारीफ कौन सी है यह लोगों को पता ही नहीं है। लोन ने उमर सरकार पर भी निशाना साधा।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सज्जाद गनी लोन ने पीएम मोदी का किया जिक्र (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के विधायक व पूर्व मंत्री सज्जाद गनी लोन (Sajjad Gani Lone) ने कहा है कि वह विधानसभा में सरकार व विपक्ष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफें करने से दुविधा में हैं। मंगलवार को विधानसभा में बजट पर बहस में हिस्सा लेते हुए सज्जाद गनी लोन ने सदन में सत्ता पक्ष व मुख्य विपक्षी दल भाजपा के विधायकों की ओर इशारा करते हुए कहा है कि ये भी मोदी की तारीफ कर रहे हैं। वे भी मोदी की तारीफ कर रहे हैं। अब अच्छी तारीफ कौन सी है व खराब तारीफ कौन सी है, यह लोगों को पता ही नहीं है। ऐसे में हम बड़ी दुविधा में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोन ने उमर सरकार पर साधा निशाना

    सज्जाद गनी लोन ने सदन में उमर सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि उनके बजट में मोदी सरकार की तारीफों के सिवा कुछ नहीं है। उमर सरकार ने अपने बजट में पांच अगस्त के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचार को आगे बढ़ाया है। सब कुछ मोदी सरकार का है। पिछले पांच साल की मोदी सरकार की सभी उपलब्धियों को सरकार ने अपने बजट में शामिल किया है।

    नेकां के घोषणापत्र पर भी उठाए सवाल

    सत्ताधारी नेशनल कॉन्फ्रेंस के चुनावी घोषणा पत्र को विधानसभा में लहराते हुए उन्होंने कहा कि इसमें मुफ्त बिजली, मुफ्त सिलेंडर, मुफ्त राशन, दैनिक वेतन भोगियों को नियमित करना, एक लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा पूरा करने के लिए सरकार को हर साल करीब बारह हजार करोड़ रूपये खर्च करने होंगे।

    सज्जाद गनी लोन ने कहा कि पांच सालों में इन वादों करने के लिए आप करीब 65 हजार करोड़ रूपये कहां से लाएंगे। क्या यह पैसा केंद्र सरकार से किसी बड़े पैकेज में लाएंगे।

    साउथ की फिल्मों का क्यों किया जिक्र

    उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत की फिल्मों में हीरो अकेला दौ सौ लोगों को मार देता है। सरकार भी अपने बजट में ठीक वैसे ही कर रही है। आप लोगों से किए गए अपने वादों से पीछे नही हट सकते हैं। पिछले तीस सालों से आप ऐसे ही वादें कर रहे हैं। सरकार को घेरते हुए लोन ने कहा कि आप जो टैक्स लगा रहे हैं व लोगों को ही देना होगा।

    ये भी पढ़ें- 'इतना पैसा नहीं कि मुफ्त बिजली दे सकें', विधानसभा में बोले CM उमर अब्दुल्ला; केजरीवाल का भी कर दिया जिक्र

    ये भी पढ़ें- 'पुलिस पर हमारा कंट्रोल नहीं LG के पास...', मजदूरों पर लाठीचार्ज से भड़की BJP तो उमर अब्दुल्ला ने दिया करारा जवाब