केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सुनाए भजन
जागरण संवाददाता, जम्मू : केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भजनों के राग छेड़ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जम्मू : केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भजनों के राग छेड़ कर वातावरण को भक्तिमय में बदल दिया। बुधवार को कश्यप राजपूत सभा की ओर से रखे गए सम्मान कार्यक्रम में पहुंचीं केंद्रीय मंत्री ने एक के बाद एक भजन पेश किए और लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। एकता, भाईचारा, मानवता का संदेश देते हुए उन्होंने गुरु संत महात्माओं की स्तुति में दो भजन गाए। उन्होंने कहा कि कोई न कोई है कि वह आप सबके बीच में हैं। कई जन्मों से बुला रहे हो, कोई न कोई साथ जरूर होगा' और दिल में समा गई तस्वीर तेरी, दिल बन गया जान भी तेरी जैसे भजन सुनाए। साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि जम्मू के सभी लोग खुश रहें, तरक्की करें, सब अच्छा खाएं और अच्छा बोलें, सबको रोजगार मिले, यही उनकी तमन्ना है। उन्होंने कहा कि जम्मू के लोग पश्मीना की तरह बहुत ही सहज व सरल हैं। इसलिए वह जम्मू की धरती पर दोबारा शीघ्र आना चाहेंगी और अबकी जब भी आएंगी तो जम्मू में दो दिन का सत्संग रखेंगी। कार्यक्रम में कश्यप राजपूत सभा के सदस्यों ने श्री माता वैष्णो देवी जी की तस्वीर भेंट कर केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। इस मौके पर कश्यप राजपूत सभा के प्रधान मुरारी लाल, महासचिव गोपाल संनोत्रा, पूर्व विधायक राजेश गुप्ता, बोधराज डोगरा, बंसीलाल चौधरी, कमल भारद्वाज, कैप्टन सतपाल आदि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।