'जन निगरानी' से ग्रामीण विकास पर नजर; ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग का एप क्रियाशील हुआ

एप पर समस्याओं का समाधान भी मिलेगा। यह मोबाइल एप लोगों और संबंधित अधिकारियों को एक ही मंच पर आपस में जोड़ेगा। इसके जरिए किसी योजना विशेष के संदर्भ में दर्ज कराई की शिकायत स्वत ही संबंधित प्राधिकरण को अग्रेषित हो जाएगी।