Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वयंसेवकों ने पथ संचलन से दिया एकता, राष्ट्रभक्ति का संदेश

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 24 Jun 2022 07:37 AM (IST)

    जम्मू राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जम्मू कश्मीर प्रात का संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष जम्मू शहर के सैनिक

    Hero Image
    स्वयंसेवकों ने पथ संचलन से दिया एकता, राष्ट्रभक्ति का संदेश

    जम्मू : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जम्मू कश्मीर प्रात का संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष जम्मू शहर के सैनिक कालोनी स्थित हैरिटेज स्कूल में जारी है। 21 दिन तक चलने वाले इस वर्ग में वीरवार को स्वयंसेवकों ने आरएसएस के गणवेश में पथ संचलन निकाला। वर्ग में शामिल होने के लिए विभिन्न जिलों से पहुंचे स्वयंसेवक शिक्षार्थी पथ संचलन में शामिल हुए। संचलन हैरिटेज स्कूल से शुरू होकर सैनिक कालोनी के विभिन्न सेक्टरों और शहर के बाहरी क्षेत्रों से गुजरते हुए पुन: हैरिटेज स्कूल पहुंचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथों में दंड, दिलों में राष्ट्रभक्ति का भाव संजोए सैनिकों की भाति कदम से कदम मिलाते हुए शिक्षार्थियों ने पथ संचलन से सामूहिक एकता, अनुशासन तथा राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया। पथ संचलन का शहर के नागरिकों, सामाजिक संगठनों, संघ की शाखाओं द्वारा अलग-अलग स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। नागरिकों ने स्वयंसेवकों का अभिवादन भी किया। संघ के घोष दल की मधुर ध्वनि, स्वयंसेवकों की राष्ट्रभक्ति, संगठन शक्ति और अनुशासन का दर्शन सभी को रोमाचित कर रहा था। कदम से कदम मिलाते आगे बढ़ते शिक्षार्थियों को देखने के लिए स्थानीय लोग उमड़ पड़े।

    दो जुलाई तक जारी रहेगा वर्ग : राष्ट्रीय स्वयंसेवक जम्मू कश्मीर प्रात का संघ शिक्षा वर्ग (प्रथम वर्ष) 2 जुलाई तक जारी रहेगा। संचलन से पूर्व वर्ग में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न क्षेत्रीय एवं अखिल भारतीय अधिकारियों ने शिक्षार्थियों का मार्गदर्शन भी किया। वहीं, समापन में मुख्य वक्त के रूप में आरएसएस के उत्तर क्षेत्रीय शारीरिक शिक्षण प्रमुख संजीवन शिक्षार्थियों को संबोधित करेंगे। इस वर्ग में प्रात के विभिन्न जिलों के 110 शिक्षार्थी भाग ले रहे हैं। इस दौरान शिक्षार्थियों को जीवन में अनुशासन, नियम पालन, त्याग और साधना के साथ राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ाया जा रहा है। इस अवसर पर वर्ग पालक और जम्मू कश्मीर प्रात के प्रात प्रचारक रुपेश कुमार, सह प्रात प्रचारक मुकेश कुमार, प्रात सह सरकार्यवाह अवतार कृष्ण, वर्गाधिकारी कुलदीप, विभाग प्रचारक संजय कुमार आदि भी मौजूद रहे।