Jammu News: हादसों का अड्डा बना आरएसपुरा-अब्दुल्लियां मुख्य मार्ग, खस्ताहाल सड़क से ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किल
आरएसपुरा-अब्दुल्लियां मार्ग जर्जर होने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। छह किलोमीटर लंबी सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिससे वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को दिक्कत हो रही है। धूल और धुंध के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क की मरम्मत की गुहार लगाई है ताकि उनकी परेशानियां दूर हो सकें।

संवाद सहयोगी, आरएसपुरा। आरएसपुरा से अब्दुल्लियां को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से जर्जर होकर लोगों की मुसीबत बढ़ा रहा है। सड़क की हालत इतनी खराब है कि राहगीर अक्सर गिरकर घायल हो जाते हैं।
स्थिति यह है कि अब लोग कहने लगे हैं सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क। करीब छह किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर अब्दुल्लियां, पुरोबाना, खाने चक, लंगरेयाल, बासपुर, रंगपुर, कोरोटना, गोपड़ बस्ती, रायपुर, चोगा, बेरा, बेगा, शामका समेत दर्जनों सीमांत गांवों के लोग रोज़ाना आना-जाना करते हैं। पूरा मार्ग गड्ढों से अटा पड़ा है, जिससे वाहन चालकों और पैदल चलने वालों दोनों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
बड़े वाहन गड्ढों में फंसकर खराब हो जाते हैं। गर्मियों में टूटी सड़क से उठती धूल दुकानों और घरों में भर जाती है, जिससे सांस लेना भी कठिन हो जाता है।
सर्दियों में धुंध और गड्ढे मिलकर हादसों की संभावना और बढ़ा देते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन और बीआरओ से अपील की है कि सड़क की तत्काल मरम्मत कर इसे सुचारु बनाया जाए, ताकि लोगों की रोज़मर्रा की परेशानियां और लगातार हो रहे हादसों से निजात मिल सके।
पूर्व सरपंच जसबीर सिंह ने बताया कि सड़क पर दो से तीन फीट गहरे गड्ढे हो चुके हैं, जिनसे गुजरना बेहद कठिन हो गया है।
सोनी ढिल्लो ने कहा कि यह सड़क सीमांत गांवों की जीवनरेखा है। सीमा पर किसी घटना की स्थिति में सबसे अधिक इसी मार्ग का इस्तेमाल होता है, लेकिन हालत इतनी खराब है कि दिन में भी गुजरना मुश्किल और रात को खतरनाक हो चुका है।
सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चौधरी का कहना है कि मार्ग की हालत सालों से बदतर है। लंबे समय से मरम्मत की मांग की जा रही है, लेकिन विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।
सुचेतगढ़ के विधायक प्रो. गारू राम भगत ने कहा कि उन्हें भी इस समस्या की जानकारी है। वे जल्द ही सीमा सड़क संगठन अधिकारियों से मिलकर मार्ग की मरम्मत के लिए कहेंगे। उनका प्रयास रहेगा कि आने वाले दिनों में इस सड़क को पक्का करवाया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।