Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir : पेशे से इंजीनियर राहुल बाॅडी बिल्डिंग में बने युवाओं के रोल मॉडल

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 19 Jul 2020 11:36 AM (IST)

    57 बरस के इस पड़ाव में जम्मू के एक शख्स ने बॉडी बिल्डिंग के माध्यम से ऐसी बॉडी बनाकर समूचे विश्व में अपनी मेहनत का लोहा मनवाया है।

    Jammu Kashmir : पेशे से इंजीनियर राहुल बाॅडी बिल्डिंग में बने युवाओं के रोल मॉडल

    जम्मू, विकास अबरोल । उम्र के जिस पड़ाव में सभी रिटायरमेंट लेने की योजना बनाते हैं। 57 बरस के इस पड़ाव में जम्मू के एक शख्स ने बॉडी बिल्डिंग के माध्यम से ऐसी बॉडी बनाकर समूचे विश्व में अपनी मेहनत का लोहा मनवाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवानी के दिनों में बॉक्सिंग खेल से जुड़े राहुल देव मन्हास ने खेल करियर की शुरूआत की और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सबको अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया। पेशे से इंजीनियर राहुल देव मन्हास पर पिछले दो वर्षों से बॉडी बनाने का जुनून सवार हो गया कि उनके इसी जुनून की वजह से उन्हें वर्ष 2019 में जून महीने में अमेरिका के मियामी में आयोजित मास्टर्स मसल मानिया में भाग लेकर पहला स्थान हासिल कर भारत और जम्मू-कश्मीर के नाम को चार चांद लगाए।

    सोशल मीडिया पर राहुल ने पिछले दिनों अपने नए फोटो पोस्ट किए। इसमें उनकी पोस्ट पर ट्वीट करते हुए उनके कई प्रशसंकों ने कहा कि राहुल भैया की बॉडी देखकर तो आज के युवा भी अचंभित रह जाएंगे। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि फिटनेस पाने के लिए उम्र कोई मायने नहीं रखती है। अंतरराष्ट्रीय स्केटर आर्यवीर सिंह ने भी राहुल देव मन्हास की पोस्ट को टवीट किया कि आज की युवा पीढ़ी को इससे कुछ सीख लेनी चाहिए।

    राहुल देव मन्हास पर बॉडी बनाने को लेकर दीवानगी इस कदर हावी है कि उन्होंने अल्ट्रा मार्डन स्टूडियो जिम घर पर ही बना लिया है। इसमें वह अधिकतर समय बॉडी बनाने में लगाते हैं ताकि आगामी मास्टर्स स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेकर देश के तिरंगे को हमेशा ऊंचा रख सकें। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि यह बॉडी उन्होंने कड़ी मेहनत और बिना स्टेरॉयड के सेवन से बनाई है। उम्मीद है कि सभी युवा स्टेरॉयड न लेकर मेहनत से ही मनचाही बॉडी बनाएंगे। कोरोनाकाल में सभी घर पर ही रहे और स्वस्थ रहें और समय का सदुपयोग कसरत कर करें।

    comedy show banner
    comedy show banner