Jammu Kashmir : दिसंबर में तैयार होगा रिंग रोड, राया मोड़ से जगटी में पहुंचेंगे वाहन
Ring Road Jammu राया मोड़ से बिश्नाह 10 किलोमीटर मार्ग पर स्थानीय वाहनों की आवाजाही भी करवाई जा रही है। मार्ग पर 19 किलोमीटर का कार्य फेज तीन में किया ...और पढ़ें

जम्मू, जागरण संवाददाता : सांबा जिले के राया मोड़ से जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग से शुरू होकर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग जगटी तक बन रहे रिंग रोड का निर्माण दिसंबर में पूरा होने के आसार है। इस समय रिंग रोड के निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा है। करीब 74 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। 58 किलोमीटर मार्ग के निर्माण कार्य का डिवीजनल कमिश्नर जम्मू रमेश कुमार ने जायजा लिया।
इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर जम्मू अवनी लवासा व डिप्टी कमिश्नर सांबा अनुराधा गुप्ता मौजूद थीं। डिवकाम ने रिंग रोड का राया मोड़, सरोर, बिश्नाह, कोटली, मीरां साहिब, ललेयाल, तवी पुल पर पहुंच कर कार्य का जायजा लिया। उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने कार्य की जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि अखनूर रोड से कोट भलवाल तक रिंग रोड पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है।
राया मोड़ से बिश्नाह 10 किलोमीटर मार्ग पर स्थानीय वाहनों की आवाजाही भी करवाई जा रही है। मार्ग पर 19 किलोमीटर का कार्य फेज तीन में किया जा रहा है जो सरदारे चक्क से अखनूर वाया सौंआजना, ब्रमिली, बड़ी तवी, घौ मन्हासा व मढ़ से होकर गुजरेगा। यह कार्य अक्टूबर में पूरा हो जाएगा। गांव चक्क अवतारा से निक्की तवी तक के रिंग रोड का कार्य भी सितंबर में पूरा हो जाएगा। वहीं डिवकाम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य की गति को तेज करवाया जाए। मार्ग पर पौधारोपण भी साथ करवाया जाए।
आपको बता दें कि जितेंद्र सिंह ने भी यह बयान दिया है कि सड़कें पक्की करने की रफ्तार तीन सालों में चार गुणा तेज हो गई। आज जम्मू कश्मीर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कें बनाने में चौथे नंबर पर है। वर्ष 2025 तक जम्मू कश्मीर देश के आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभा रहा होगा। डा. नरेंद्र सिंह ने देश निर्माण में भाजपा की भूमिका पर प्रकाश डाला। आशीष ने कहा कि अंतिम छोर तक लाभ पहुंचाना जरूरी है। शमशेर सिंह ने वर्ष 1951 में जनंसघ से लेकर आज तक लोकतंत्र मजबूत बनाने में भाजपा के योगदान के बारे में जानकारी दी। सुनील सेठी ने मजबूत विदेश नीति से देश की छवि बेहतर होने पर विचार व्यक्त किए तो राकेश शर्मा ने रक्षा क्षेत्र में देश के आत्मनिर्भर बनने पर प्रकाश डाला।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।