जम्मू-कश्मीर में धूमधाम से मनाई गई दीवाली, रियासी में दो दिनों तक दिखा आस्था और उमंग का संगम
रियासी में दीवाली दो दिन तक हर्षोल्लास से मनाई गई। लोगों ने मां लक्ष्मी, गणेश और कुबेर की पूजा की। घरों और बाजारों को दीपों से सजाया गया। बच्चों ने पटाखे फोड़े और खूब आतिशबाजी की। बाजारों में मिठाई और सजावटी सामान की बिक्री खूब हुई। लोगों ने एक दूसरे को दीवाली की बधाई दी।

फोटो रियासी मिनी स्टेडियम में पटाखों के स्टाल पर खरीदारी करते लोग
संवाद सहयोगी, रियासी। रियासी में इस वर्ष दीवाली का पर्व दो दिनों तक पूरे हर्षोल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। सोमवार और मंगलवार दोनों दिन लोगों ने मां लक्ष्मी, भगवान गणेश और कुबेर देव की विशेष पूजा-अर्चना कर सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।
घरों, दुकानों और मंदिरों में दीप प्रज्वलित किए गए, जिससे पूरा शहर दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। शाम ढलते ही सड़कों और बाजारों में रंग-बिरंगी लाइटों और सजावट की चमक ने उत्सव का माहौल और भव्य बना दिया।
बच्चों और युवाओं में पटाखे के धमाके करने का भी विशेष उत्साह देखने को मिला। इस बार प्रशासन की ओर से पटाखों की बिक्री के लिए मिनी स्टेडियम में स्टॉल लगवाए गए थे। यहां से लोगों ने पटाखों की खरीदारी की और फिर सोमवार के बाद मंगलवार देर शाम के बाद आतिशबाजी का खूब दौर चला।
त्योहार के अवसर पर बाजारों में मिठाइयों, दीयों और सजावटी सामान की बिक्री भी खूब हुई। लोगों ने अपने परिजनों और मित्रों को मिठाइयां बांटकर दीवाली की बधाई दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।