Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर नायब तहसीलदार के खिलाफ स्क्रिक्ट एक्शन, DC ने सैलकी रोकने के दिए आदेश

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 09:31 AM (IST)

    रियासी में बारिश से प्रभावित राहत कार्यों के दौरान ड्यूटी से गायब रहने पर उपायुक्त निधि मलिक ने चकलबाला के नायब तहसीलदार का वेतन रोकने का आदेश दिया। बारिश से हुए नुकसान का आकलन और राहत वितरण में उनकी अनुपस्थिति से देरी हुई। डीसी ने कहा कि संकट में कर्तव्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने राहत कार्य के लिए 90 लाख रुपये जारी किए।

    Hero Image
    ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर वेतन काटने के आदेश

    संवाद सहयोगी, रियासी l बारिशों के कारण प्रभावित हुए जनजीवन के राहत कार्य के दौरान ड्यूटी से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर रियासी की जिला उपायुक्त निधि मलिक ने चकलबाला के नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए वेतन रोकने का आदेश जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिशों के कारण हुई क्षति का सक्रिय रूप से आकलन करना और राहत वितरण को सुगम बनाना अधिकारी का कर्तव्य था। लेकिन उनकी अनुपस्थिति के कारण इस जरूरी प्रक्रिया में विलंब हुआ है। डीसी ने कहा कि संकट के समय में कर्तव्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

    अधिकारियों को जनता के हितों की रक्षा के लिए अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान और उत्तरदायी बनना चाहिए। इसके अलावा डीसी ने राहत कार्य के लिए 90 लाख रुपये का फंड जारी करने के साथ ही जिला के सभी एसडीएम को अपने अधिकार क्षेत्र में बारिशों के कारण हुए नुकसान का आकलन कर दो दिन के भीतर उसकी रिपोर्ट सौंपने के भी निर्देश दिए।

    comedy show banner
    comedy show banner