Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu में व्यापार जगत के दिग्गज व्यापारी नेता नीरज आनंद टीम साथ भाजपा में शामिल

    By Jagran NewsEdited By: Vikas Abrol
    Updated: Sat, 15 Oct 2022 08:34 PM (IST)

    जम्मू में व्यापार जगत के दिग्गज नेता नीरज आनंद शनिवार को अपनी टीम के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना संगठन महामंत्री अशोक कौल ने टीम का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

    Hero Image
    नीरज आनंद शनिवार को अपनी टीम के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

    जम्मू, जागरण संवाददाता। जम्मू में व्यापार जगत के दिग्गज नेता नीरज आनंद शनिवार को अपनी टीम के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पार्टी प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र रैना, संगठन महामंत्री अशोक कौल व पूर्व उप-मुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने नीरज आनंद व उनकी टीम का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीरज आनंद चैंबर आफ ट्रेडर्स फेडरेशन जम्मू के प्रधान होने के साथ राष्ट्रीय स्तरीय व्यापारिक संगठन कांफेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेशाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है। नीरज आनंद पिछले दो दशकों से व्यापार के क्षेत्र में व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं और व्यापारियों के कई आंदोलन का नेतृत्व करने के साथ अहम भागीदारी कर चुके हैं।रविंद्र रैना ने नीरज आनंद व उनके साथियों का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि आज भाजपा में एक बड़ा व्यापारी नेता शामिल हुआ है जिससे पार्टी को मजबूती मिलेगी। रैना ने कहा कि कोविड-19 संकटकाल के दौरान व्यापारियों ने काफी अहम भूमिका निभाई और नीरज आनंद ने भी अपनी टीम के साथ जरूरतमंद लोगों तक पहुंच कर उनकी मदद करने के साथ प्रधानमंत्री राहत कोष में भी सराहनीय योगदान दिया। नीरज आनंद ने भाजपा में आने पर मिले सम्मान के लिए पार्टी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह और उनकी टीम जम्मू-कश्मीर में कारोबार के लिए बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाने की दिशा में पूरी कर्मठता से काम करेंगे। आनंद ने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, वो उसे पूरा करने के लिए दिन-रात काम करेंगे।

    यह भी हुए शामिल

    नीरज आनंद के साथ भाजपा में शामिल होने वालों में नरवाल फ्रूट मंडी के पूर्व प्रधान परवीन गुप्ता, रमन गुप्ता, अभिनव आनंद, मनोहर सिंह, रमेश खजूरिया, राहुल मल्होत्रा, बफ्फर शाह, साहिल जैन, अंकित मनवा, बलविंद्र सिंह, रेजीडेंसी रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष पूजा कपूर, डा. शारिका, सुविधा जैन, मनविंद्र कौर मुख्य रहे।

    यह प्रमुख हस्तियां रहीं मौजूद

    नीरज गुप्ता के भाजपा में शामिल होने के लिए आयोजित कार्यक्रम में जम्मू के व्यापार जगत की लगभग सभी हस्तियां मौजूद रही। इनमें पीएचडी चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की जम्मू इकाई के चेयरमैन राहुल सहाय, चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री जम्मू के पूर्व प्रधान राकेश गुप्ता, पूर्व महासचिव मुनीश गुप्ता, पूर्व सचिव दीपक अग्रवाल व पूर्व कोषाध्यक्ष आशु गुप्ता, कनक मंडी ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान अनूप मित्तल, रघुनाथ बाजार बिजनेसमैन एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सुरेंद्र महाजन तथा शहर के विभिन्न बाजार संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।