Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर में गणतंत्र दिवस पर तीन हेलीकॉप्टर बरसाएंगे फूल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 31 Dec 2017 02:34 AM (IST)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू : गणतंत्र दिवस पर श्रीनगर में होने वाले मुख्य समारोह स्थल पर तीन हेलीकॉप्टर ध् ...और पढ़ें

    Hero Image
    श्रीनगर में गणतंत्र दिवस पर तीन हेलीकॉप्टर बरसाएंगे फूल

    राज्य ब्यूरो, जम्मू : गणतंत्र दिवस पर श्रीनगर में होने वाले मुख्य समारोह स्थल पर तीन हेलीकॉप्टर ध्वजारोहण के दौरान फूल बरसाएंगे। इस बार कार्यक्रम बख्शी स्टेडियम के स्थान पर अमर सिंह कॉलेज में होगा। शनिवार को कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर बसीर खान की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में समारोह को अंतिम रूप दिया गया। समारोह स्थल पर सुरक्षा के अलावा बुनियादी सुविधाओं पर भी चर्चा हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में तय किया गया कि पवनहंस के तीन हेलीकॉप्टरों से समारोह स्थल पर फूल बरसाए जाएंगे। इसके अलावा आसमान से भी समारोह स्थल पर नजर रखी जाएगी। कार्यक्रम का आगाज शहनाई वादन से होगा। इसके बाद मुख्य अतिथि तिरंगा फहरा कर परेड की सलामी लेंगे।