Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir : जेके हाउस नई दिल्ली में शुरू हुआ सेहत योजना के तहत पंजीकरण

    By Lokesh Chandra MishraEdited By:
    Updated: Sat, 03 Apr 2021 08:18 PM (IST)

    आयुष्ष्मान भारत योजना की तर्ज पर ही शुरू हुई इस योजना में जम्मू-कश्मीर के सभी परिवारों को पांच लाख रुपयों के कैशलेस इलाज की सुविधा है। इस योजना का मकसद सभी परिवारों पर से इलाज पर आने वाले खर्च के बोझ को कम करना है।

    Hero Image
    जन आरोग्य योजना सेहत के तहत सभी लोगों का पंजीकरण कर उन्हें गोल्डन कार्ड जारी करने का सिलसिला जारी है।

    जम्मू, राज्य ब्यूरो : आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना सेहत के तहत सभी लोगों का पंजीकरण कर उन्हें गोल्डन कार्ड जारी करने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में जेके हाउस नई दिल्ली में भी शनिवार को योग्य लोगों का पंजीकरण शुरू हो गया। स्टेट हेल्थ एजेंसी ने भी नई दिल्ली में इस समय रह रहे जम्मू-कश्मीर के लोगों को जेके हाउस में जाकर अपना पंजीकरण करवाने को कहा है। जम्मू-कश्मीर में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सेहत पिछले साल 26 दिसंबर को शुरू हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष्ष्मान भारत योजना की तर्ज पर ही शुरू हुई इस योजना में जम्मू-कश्मीर के सभी परिवारों को पांच लाख रुपयों के कैशलेस इलाज की सुविधा है। इस योजना का मकसद सभी परिवारों पर से इलाज पर आने वाले खर्च के बोझ को कम करना है। इसमें देश भर में इस योजना के साथ पंजीकृत हुए सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीज अपना इलाज करवा सकते हैं। योजना का लाभ सभी लोगों को मिले, इसके लिए स्टेट हेल्थ एजेंसी पूरे जम्मू-कश्मीर में कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।

    इसी के तहत प्रिंसिपल रेजीडेंट कमिश्नर कार्यालय ने स्टेट हेल्थ एजेंसी के सहयोग से शनिवार को जेके हाउस नई दिल्ली में भी पंजीकरण शुरू हुआ। 2011 की जनगणना के तहत नाम दर्ज करवाने सभी जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को यह सुविधा मिल रही है। अगर किसी नागरिक का नाम इस जनगणना में नहीं है तो उसे अपने क्षेत्र के तहसीलदार के माध्यम से पंजीकरण करवाना है ताकि उसे भी योजना का लाभ मिल सके।