Reasi Terror Attack Live Updates: 'हमें लगता है हमले में लश्कर का हाथ है', DIG रईस मोहम्मद ने किया दावा; आंतकियों की तलाश में अभियान तेज
जब बस खाई में गिरी तो आतंकी तब भी फायरिंग करते रहे ताकि कोई बच नहीं पाए। वारदात के बाद आतंकी जंगल की तरफ भाग गए हैं। बताया जा रहा है कि हमले में चार आतंकी शामिल थे। इनमें से दो बस पर गोलियां बरसा रहे थे और दो अन्य उनको कवर कर रहे थे। पुलिस के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर बचाव व राहत कार्य शुरू कर दिया।

जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने रविवार शाम शिवखोड़ी धाम (Shivkhori Dham) से दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं की बस पर अंधाधुंध गोलीबारी (Terrorist attack on bus) की। सड़क के बीच में खड़े होकर आतंकी बस पर अंधाधुंध गोलियां (Reasi Terror Attack) बरसाते रहे। ड्राइवर को गोली लगने से बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इसमें ड्राइवर समेत नौ लोगों की मौत हो गई और 37 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। इस हादसे को लेकर कई राजनेताओं व दिग्गजों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं। वहीं हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मोड पर हैं। वैष्णो देवी धाम और अमरनाथ धाम पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट किया कि रियासी में हुए नरसंहार के लिए केंद्र सरकार को जवाब देना चाहिए। सुरक्षा में चूक और खुफिया विफलता के कारण दस लोगों की जान चली गई।
Reasi Terror Attack Live Updates: उधमपुर रियासी रेंज के डीआईजी रईस मोहम्मद भट ने कहा कि आतंकी हमले के संबंध में हमें जो सुराग मिले हैं, उसके आधार पर हमने तलाशी शुरू कर दी है। हमारी 11 टीमें सक्रिय हैं। सभी सुरक्षा बल संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं। हमने कई लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है। विश्लेषण और अन्य सुरागों के अनुसार, हमें लगता है कि इस हमले में लश्कर का हाथ है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की। एक बयान में, सीपीआई (एम) की जम्मू-कश्मीर इकाई ने पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग की और यह भी कहा कि प्रशासन को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि ऐसी घटनाएं बार-बार क्यों हो रही हैं।
Reasi Terror Attack: संयुक्त मजिस्ट्रेट, कंदरकर कमलकिशोर देशभूषण ने कहा कि बस में मेरठ के तीन लोग सवार थे। तरुण कुमार और उनके चाचा प्रदीप कुमार और पवन कुमार। हम तरुण कुमार के घर गए। उन्हें चोटें आई हैं, लेकिन उनका स्वास्थ्य ठीक है। उनका ख्याल रखा जा रहा है। उन्हें वापस लाने की व्यवस्था की जा रही है।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने घटना को लेकर कहा कि मैं दुखी हूं। हमारे तीर्थयात्रियों पर कायरतापूर्ण हमला जिसमें कई लोगों की जान चली गई। इससे बड़ा कोई पाप नहीं हो सकता। सरकार और पुलिस प्रशासन को इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
अगर ऐसी घटनाएं बढ़ती हैं तो यह चिंता का विषय है, क्योंकि अभी-अभी वहां लोकसभा चुनाव हुए हैं। 2-3 महीने में वहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। अगर वहां हिंसा बढ़ती है और आतंकवादियों के हौसले बुलंद होते हैं तो मुश्किल समय आ जाएगा। इसलिए सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। घटना पर सिर्फ शोक जताना काफी नहीं होगा। अपराधियों को सबक सिखाना होगा।
मौजूदा समय में एक्स पर ऑल आइज़ ऑन रियासी ट्रेंड कर रहा है। एक्टर रणवीर शौरी ने एक्स पर #AllEyesOnReasi टैग करते हुए लिखा कि ऐसे समय में ऐसा कायरतापूर्ण कृत्य जब #भारत अपनी नई सरकार का जश्न मना रहा है। आशा है कि अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।
उधमपुर-रियासी रेंज DIG रईस मोहम्मद भट ने रियासी आतंकी हमले पर कहा कि जो आतंकी हमला हुआ उसे लेकर हमारे पास कुछ सुराग हैं जिनका हम अनुसरण कर रहे हैं। हमारी 11 टीम काम पर लगी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 2 से 3 आतंकी थे।
Reasi Terrorist Attack:दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि (एनडीए के) 10 साल बाद भी देश में आतंकवाद है और कश्मीर, चीन और पाकिस्तान से जुड़ी हुईं उनकी नीति विफल रही है।
Reasi Terror Attack Live: वाराणसी से घायल अतुल कुमार मिश्रा के पिता राजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि मेरा बेटा अतुल कुमार मिश्रा 6 जून को वैष्णो देवी के लिए निकला था। वह 7 जून को वहां पहुंचा और 8 जून को रुका। जब वह 9 तारीख को लौट रहा था, तो शाम 5:30 बजे आतंकवादियों ने बस पर हमला किया, जिसके बाद बस खाई में गिर गई।
मेरे बेटे के हाथ और माथे पर चोटें हैं और मेरी बहू भी घायल है। वे ठीक हैं और मैं उनसे कई बार बात कर पाया हूं। वे आज या कल में वापस आ जाएंगे। पीएम मोदी के शपथ लेने से पाकिस्तान खुश नहीं था। मैं पीएम मोदी से अनुरोध करता हूं कि वे पाकिस्तान को करारा जवाब दें। यह कायरतापूर्ण हमला दोबारा नहीं होना चाहिए।
रियासी बस आतंकी (Reasi Bus Attack) हमले पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जो लोग यहां सामान्य स्थिति का दावा करते रहे हैं, उन्हें इसका जवाब देना चाहिए। हम हमेशा से कहते रहे हैं कि यहां स्थिति सामान्य नहीं है, हमने हमेशा कहा कि अनुच्छेद 370 के कारण यहां बंदूकें नहीं आईं।
लेकिन भाजपा के लोग दावा कर रहे थे कि अनुच्छेद 370 के कारण ऐसा हुआ। इस बंदूक को खामोश करने के लिए बातचीत का माहौल बनाना होगा और इसके लिए दोनों देशों को भूमिका निभानी होगी।
रियासी आतंकी हमले पर झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है। जिस इलाके में ये हमला हुआ है उसे शांत क्षेत्र माना जाता था। शायद केंद्र सरकार, गृह मंत्रालय जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर पर्दा रखे हुए है। भारत सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वे साफ तौर पर बता दें कि इस समय जम्मू-कश्मीर की आंतरिक स्थिति क्या है।
हैदराबाद भाजपा प्रवक्ता एनवी सुभाष ने कहा रियासी अटैक को लेकर कहा कि यह एक निंदनीय है... आतंकवादी जानबूझकर ध्यान आकर्षित करना चाहते थे। कल की घटना को देखकर यह साफ है कि कि वे हिंदुओं पर हमला करना चाहते थे। खासकर इस महान अवसर पर जब पीएम मोदी प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले रहे थे।
Reasi Terror Attack: भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि जब मौसम बदलता है, तो वे (आतंकवादी) नीचे आते हैं, पहाड़ी इलाकों में छिप जाते हैं और हमला करते हैं। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि उन्हें जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा।
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले के बाद तलाशी अभियान के दौरान जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) आनंद जैन सुरक्षाकर्मियों के साथ। अधिकारियों के अनुसार, बस पर हुए आतंकी हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए।
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले के बाद तलाशी अभियान के दौरान जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) आनंद जैन सुरक्षाकर्मियों के साथ। अधिकारियों के अनुसार, बस पर हुए आतंकी हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए।
जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज और कटरा के नारायणा अस्पताल में घायल तीर्थयात्रियों से एलजी मनोज सिन्हा ने मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पूरा देश दुख की इस घड़ी में मारे गए तीर्थयात्रियों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें स्थिति पर लगातार नजर रखने और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
मनोज सिन्हा ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की तलाश के लिए एक संयुक्त अभियान शुरू किया है और हमले के पीछे जो लोग हैं। उन्हें जल्द ही दंडित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मैं रियासी में एक बस पर हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। शहीद नागरिकों के परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदना है। हमारे सुरक्षा बलों और जेकेपी ने आतंकवादियों की तलाश के लिए एक संयुक्त अभियान शुरू किया है।
रियासी आतंकी हमले पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि मेरा मानना है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो चुका है। यह हमला जानबूझकर किया गया था, ताकि डर पैदा किया जा सके, क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार सरकार बना रहे हैं। हालांकि अगर ऐसी घटनाएं होती रहीं तो हमें पाकिस्तान के साथ युद्ध शुरू करना होगा। बहुत सारे आतंकवादी पीओके के जरिए भारत में घुसते हैं।
राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वार रियासी में यात्रियों से भरी बस पर आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान का पुतला जलाया गया।
रियासी आतंकी हमले पर अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल कैवल्य त्रिविक्रम परनायक ने कहा, "मैं जम्मू-कश्मीर में हुई घटना पर शोक व्यक्त करता हूं। यह दुखद है कि इतने सारे निर्दोष लोग मारे गए हैं। मुझे यकीन है कि सुरक्षा बल आतंकवादियों को ढेर करने में सक्षम होंगे।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल कार्यालय द्वारा एलान किया गया है कि रियासी आतंकी हमले में मारे गए तीर्थयात्रियों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। घायल तीर्थयात्रियों का इलाज जम्मू और रियासी के विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है।
रियासी आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवाद फैलाने की कोशिश की है। ये घटनाएं चिंता का विषय हैं। आतंकवादियों को मार गिराया जाएगा। बख्शा नहीं जाएगा। हमें अपनी सेनाओं पर भरोसा करना होगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आतंकवाद के कारण पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है।
राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) की टीम रियासी में उस स्थान पर पहुंची जहां कल एक बस पर आतंकवादियों ने हमला किया था।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि दिल्ली में एक नई सरकार का गठन हुआ है और मैं प्रधानमंत्री को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई देना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि वह इस देश को लोगों की शांति और समृद्धि की दिशा में आगे ले जाएंगे।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें देश में पैदा हुई नफरत को सुधारना होगा। वे यहां रियासी में हैं, आपने इसे पुंछ और मंदर में देखा है। वे अभी भी वहां हैं। मुझे उम्मीद है कि अमरनाथ यात्रा का ध्यान रखा जाएगा और ऐसी कोई घटना दोबारा नहीं होगी। मैं राज्य के प्रत्येक व्यक्ति से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करूंगा कि यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।
Jammu Attack: रियासी आतंकी हमले में बचे एक व्यक्ति ने कहा कि माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद मैं शिव खोड़ी (Shiv khori Bus Attack) गया। वहां से लौटते समय 4-5 किमी के बाद हमारी बस पर गोलियां चलाई गईं। गोलीबारी भी नहीं रुकी। हमारी बस के खाई में गिरने के बाद ड्राइवर को गोली लगी और फिर फायरिंग में कुछ लोग घायल भी हुए।
Reasi Attack में बचे एक व्यक्ति ने कहा कि मैं शिव खोरी के दर्शन के लिए गया था। लौटते समय कुछ लोगों ने हमारी बस पर गोलियां चला दीं। बाद में, बस खाई में गिर गई। घटना में कई लोग घायल हो गए। गोलीबारी बस गिरने के बाद भी नहीं रुकी। मुझे लगता है कि वहां 2-3 (आतंकवादी) थे। मेरे बेटे ने एक आदमी को हमारी बस पर पीछे से गोलीबारी करते देखा।
रियासी आतंकी हमले (Jammu Terror Attack) पर मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि मैं निर्दोषों पर इस तरह की बर्बर कार्रवाई की कड़ी निंदा करता हूं।
Reasi Terror Attack: रियासी आतंकी हमले पर पूर्व सरपंच भूषण उप्पल ने दावा करते हुए कहा कि जैसे ही हमें पता चला कि आतंकवादियों ने वाहन पर हमला किया है, हम यहां पहुंचे और लोगों को बचाया। हमने घायल लोगों से बातचीत की तो उन्होंने हमें बताया कि उनमें से एक आतंकवादियों ने ड्राइवर पर हमला किया और उसके सिर में गोली लगी, ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और वाहन खाई में गिर गया, लेकिन उन्होंने 15 से 20 मिनट तक गोलीबारी बंद नहीं की और इसके कारण कुछ लोग घायल हो गए गोलियां।
जम्मू-कश्मीर टैरर अटैक: रियासी आतंकी हमले को लेकर एसएसपी रियासी मोहित शर्मा ने कहा कि आतंकवादियों ने कल बस पर गोलीबारी की। 9 लोगों की कथित तौर पर मौत हो गई और 33 घायल हो गए और विभिन्न अस्पतालों में उनका इलाज किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,इलाके में तलाशी अभियान जारी है। इलाके में तलाशी के लिए 5 टीमें गठित की गई हैं।
रियासी अटैक के बाद कटड़ा में वैष्णो देवी धाम पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं 29 जून को शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर भी जांच व सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
Reasi Terror Attack: एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम रियासी में उस स्थान पर पहुंची, जहां कल एक बस पर आतंकवादियों ने हमला किया था।
Jammu Terror Attack: रियासी में कल आतंकियों द्वारा एक बस को निशाना बनाए जाने के बाद रियासी में भारतीय सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। वन क्षेत्र की तलाशी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। आतंकी हमले में 10 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए।
जम्मू-कश्मीर के रियासी (Jammu Terror Attack) में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जगह-जगह जवान तैनात कर दिए गए हैं।