जम्मू-कश्मीर के रियासी में खाई में गिरी एम्बुलेंस, मरीज सहित चार लोग घायल
जम्मू के रियासी अस्पताल से मरीज को लेकर जा रही एक एम्बुलेंस काला मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें चालक समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को कटरा अस्पताल ले जाया गया जहाँ से एक तीमारदार गुड्डो देवी को बेहतर इलाज के लिए जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया। दुर्घटना का कारण सड़क के नीचे की मिट्टी का खिसकना बताया जा रहा है

जागरण संवाददाता, जम्मू। रियासी अस्पताल से मरीज को जम्मू ले जा रही एम्बुलेंस जिला मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर दूर काला मोड़ इलाके मे दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में एम्बुलेंस के चालक सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को कटरा अस्पताल ले जाया गया।
इनमें एक तीमारदार घायल गुड्डो देवी 60 पत्नी जैल सिंह, निवासी पनासा, तहसील ठाकरकोट को बेहतर इलाज के लिए जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया। चालक, अजीत सिंह निवासी जम्मू , मरीज़ सुनीता देवी निवासी धरान और तीमारदार सुदेश कुमार निवासी धरान को मामूली चोटें आईं।
बताया जाता है कि खाई की तरफ सड़क से नीचे की मिट्टी खिसक गई थी। जैसे ही एंबुलेंस वहां से गुजर रही थी तो सड़क धंस कर क्षतिग्रस्त हो जाने से यह हादसा हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।