Jammu Kashmir: नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी सभी चुनाव में बढ़-चढ़कर लेगी हिस्सा, राज्य प्रमुख ने किया ऐलान
जम्मू में नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी के राज्य प्रमुख एडवोकेट सरदार हुकूमत सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए पूरी तरह से गंभीर है और इसके लिए पार्टी की तरफ से विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर में होने वाले सभी चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी।

मीरा साहिब, जागरण संवाददाता: नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी के राज्य प्रमुख एडवोकेट सरदार हुकूमत सिंह ने बुधवार को रेलवे पटरी टॉली मोड में पत्रकार वार्ता का आयोजन कर कहा कि उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर के लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए पूरी तरह से गंभीर है और इसके लिए पार्टी की तरफ से विशेष अभियान चलाया जाएगा।
नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी के राज्य प्रधान एडवोकेट सरदार हुकूमत सिंह ने कहा कि हाल ही में उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर में उबर कर सामने आई है और कश्मीर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी में शामिल हुए और अब उनकी पार्टी की तरफ से जम्मू संभाग के विभिन्न जिलों में कार्यक्रमों का आयोजन कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा जाएगा।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर में होने वाले सभी चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी और विधानसभा चुनाव में तो पार्टी की तरफ से जम्मू तथा कश्मीर दोनों संभागों में हर एक विधानसभा क्षेत्र में अपने उम्मीदवार उतारे जाएंगे।
बिजली बिलों में राहत दी जानी चाहिए
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उनका एक ही मकसद है कि जम्मू कश्मीर के लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा स्मार्ट मीटर लगाकर लोगों पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है और लोगों के हजारों रुपए बिल भी आ रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि लोगों को बिजली बिलों में पूरी राहत दी जानी चाहिए और पहले जैसे ही बिजली के मीटर रहने देने चाहिए।
एडवोकेट सरदार हुकूमत सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी एक राष्ट्रीय पार्टी है और देश के हर एक हिस्से में उनके कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू संभाग में पंचायत स्तर पर पार्टी की नई इकाइयों का गठन किया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़कर लोगों की समस्याओं का समाधान करने हेतु प्रयास किए जाएंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान अन्य पद अधिकारी भी उनके साथ उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।