Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल कैद की सजा, POCSO एक्ट के तहत की गई कार्रवाई

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 10:54 AM (IST)

    गांदरबल में पाक्सो एक्ट के तहत उलफत अहमद माग्रे को दस साल की कैद हुई। उसने 2020 में दसवीं कक्षा की छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म किया जिससे वह गर्भवती हो गई। डीएनए जांच में साबित हुआ कि वही बच्चे का पिता है। अदालत ने उसे नाबालिग से दुष्कर्म का दोषी पाया और सजा सुनाई।

    Hero Image
    प्रमुख सत्र न्यायाधीश अब्दुल नासिर ने सुनाई सजा

    जागरण संवाददाता, जम्मू। गांदरबल के प्रमुख सत्र न्यायाधीश अब्दुल नासिर ने पाक्सो एक्ट के आरोपित उलफत अहमद माग्रे निवासी खानन कंगन को दस वर्ष कैद की सजा सुनाई है।

    आरोपित के खिलाफ पीड़िता के पिता ने अप्रैल 2020 में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि आरोपित उनकी दसवीं कक्षा में पढ़ रही बेटी केा जबरन जंगल में ले गया और वहां उसके साथ उसने दुष्कर्म किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं नाबालिग की मेडिकल जांच में सामने आया कि वह गर्भवती है और बाद में उसने एक बच्चे को भी जन्म दिया। इसके बाद आरोपित के डीएनए का फोरेंसिक लेबोरेटरी श्रीनगरी में बच्चे के डीएनए के साथ मिलान करवाया गया जो उसके साथ मिल गया। इससे साबित हो गया कि आरोपित ही बच्चे का पिता है। वहीं न्यायालय ने सत्र वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म का आरोपित मानते हुए उसे पाकसो एक्ट के तहत दस वर्ष की सजा सुनाई।