Jammu Kashmir Accident: जम्मू के रामबन में खाई में गिरा ट्रक, ड्राइवर सहित दो लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर के रामबन में शनिवार को एक दुखद घटना हुई। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक खाई में गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहा था जब चालक ने नचिलाना इलाके में नियंत्रण खो दिया। मृतकों की पहचान ट्रक चालक और खलासी के रूप में हुई है।

पीटीआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के रामबन में एक दर्दनाक हादसा हो गया। शनिवार को जम्मू के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरा।
इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहा था, तभी चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और यह नचिलाना इलाके में गहरी खाई में गिर गया।
एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक और खलासी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके शवों को चिकित्सकीय-कानूनी औपचारिकताओं के लिए उप-जिला अस्पताल बनिहाल भेज दिया गया है। चालक की पहचान उधमपुर के राजू के रूप में हुई है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।