Para Archery Championship: राकेश व सरिता ने पैरा आर्चरी के मिक्स डबल में जीता सोना, शीतल देवी ने भी किया कमाल
Para Archery Championship ज्योति उत्तर प्रदेश की निवासी हैं और वह भी स्पोर्ट्स स्टेडियम कटड़ा में प्रशिक्षण ले चुकी हैं। 18 से 23 जुलाई तक चलने वाली आर्चरी (तीरंदाजी) चैंपियनशिप में शनिवार को राकेश व सरिता ने ब्राजील के खिलाड़ी जैने कार्ल जोजल व रिनाल्ड वेगनर चराओ फ्रेरिया को 146 के मुकाबले 152 अंकों से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।

राकेश शर्मा, कटड़ा: जिस घड़ी का इंतजार श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, जम्मू-कश्मीर और पूरे देश को था, वह सुखद पल आ गया। चेक गणराज्य में जारी पील्सेन वर्ल्ड पैरा आर्चरी चैंपियनशिप में कंपाउंड मिक्स डबल मुकाबले में राकेश कुमार और सरिता की जोड़ी ने ब्राजील को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया।
वहीं, बिना बाजू के अपनी टांगों से करिश्माई प्रदर्शन कर रही शीतल देवी ने कंपाउंड विमेन के ओपन एकल मुकाबले में तुर्की की खिलाड़ी ओजनुर क्युरे को कड़ी टक्कर दी, परंतु 138 अंक के मुकाबले 140 अंक से हारकर उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
कांस्य पदक के लिए सरिता का मुकाबला ब्राजील की जेनी करला गोजेल के साथ हुआ, लेकिन वह 145 के मुकाबले 139 अंकों से हार गईं और उनके हाथ से पदक फिसल गया। वहीं, कंपाउंड विमेन (महिला डबल) टीम इवेंट में सरिता व ज्योति बालियान की जोड़ी ने ईरान को हराकर कांस्य पदक जीता।
पैरालंपिक खिलाड़ी राकेश कुमार जम्मू संभाग के कटड़ा के साथ लगते गांव नताली और शीतल देवी जिला किश्तवाड़ की रहने वाली हैं। वहीं सरिता हरियाणा की निवासी हैं। यह तीनों स्टार खिलाड़ी वर्तमान में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के स्पोर्ट्स स्टेडियम में कोच कुलदीप वेदवान से प्रशिक्षण लेते हैं।
इन तीनों खिलाड़ियों ने वर्ष 2024 में पेरिस में होने वाले पैरालंपिक के लिए पहले से ही क्वालीफाई कर लिया है। वहीं, ज्योति उत्तर प्रदेश की निवासी हैं और वह भी स्पोर्ट्स स्टेडियम कटड़ा में प्रशिक्षण ले चुकी हैं।
18 से 23 जुलाई तक चलने वाली आर्चरी (तीरंदाजी) चैंपियनशिप में शनिवार को राकेश व सरिता ने ब्राजील के खिलाड़ी जैने कार्ल जोजल व रिनाल्ड वेगनर चराओ फ्रेरिया को 146 के मुकाबले 152 अंकों से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। इससे पहले महिला डबल मुकाबले में सरिता व ज्योति की जोड़ी ने ईरान की खिलाड़ी फर्ज़ाने असगारी व मरियम यावरपूर शाहरबाबाकी को 142 के मुकाबले 147 अंकों से हराया।
पदक जीतकर रचा इतिहास: अंशुल गर्ग
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा कि श्राइन बोर्ड के स्पोर्ट्स स्टेडियम के तीनों स्टार खिलाड़ियों ने पदक जीतकर इतिहास रच दिया है, क्योंकि मिक्स डबल में पहली बार देश के खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल पर निशाना लगाया है। ऐसी बेहतरीन सफलता से अन्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा और आगे चलकर खिलाड़ी श्राइन बोर्ड के साथ प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।