Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir : राजनाथ सिंह कल कश्मीर व लद्दाख दौरे पर, 75 विकास परियोजनाएं करेंगे समर्पित

    By Jagran NewsEdited By: Lokesh Chandra Mishra
    Updated: Wed, 26 Oct 2022 10:32 PM (IST)

    राजनाथ सिंह परियोजनाओं का लद्दाख से शुभारंभ करेंगे। रक्षा मंत्री श्रीनगर के बाद लद्दाख दौरे के दौरान कुछ परियोजनाओं का खुद उद्घाटन करेंगे तो कुछ का आनलाइन। सभी परियोजनाएं हाल ही में पूरी हुई हैं। लद्दाख में रक्षा मंत्री दो हेलीपैड का उद्घाटन करेंगे।

    Hero Image
    नेट कार्बन न्यूट्रल हैबिटेट लद्दाख के हनले क्षेत्र में उपयोग के लिए समर्पित किया जाएगा

    राजौरी, जागरण संवाददाता : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को 75 विकास परियोजनाओं को देश को समर्पित करेंगे। इनमें जम्मू कश्मीर व लद्दाख में 34 सड़कें और पुल परियोजनाएं भी शामिल हैं। राजनाथ सिंह परियोजनाओं का लद्दाख से शुभारंभ करेंगे। रक्षा मंत्री श्रीनगर के बाद लद्दाख दौरे के दौरान कुछ परियोजनाओं का खुद उद्घाटन करेंगे तो कुछ का आनलाइन। सभी परियोजनाएं हाल ही में पूरी हुई हैं। लद्दाख में रक्षा मंत्री दो हेलीपैड का उद्घाटन करेंगे। दोनों हेलीपैडों का सामरिक महत्व बहुत अधिक है। यह हमारे रक्षा तंत्र को और मजबूत करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन हेलीपैडों में हनले और ठाकुंग हेलीपैड शामिल हैं। नेट कार्बन न्यूट्रल हैबिटेट लद्दाख के हनले क्षेत्र में उपयोग के लिए समर्पित किया जाएगा, जो लद्दाख यूटी को पहला कार्बन न्यूट्रल यूटी बनाने के लिए सरकार के दृष्टिकोण का हिस्सा है। सीमा सड़क संगठन ने पहली बार ऐसा किया है। नेट कार्बन न्यूट्रल हैबिटेट के निर्माण के लिए परियोजना जो हनले में समुद्र तल से 14 हजार फीट ऊपर कठिन आवास स्थितियों के तहत काम करने वाले बीआरओ की जनशक्ति के लिए बनाई जा रही है। यह पूरी तरह से पवन और सौर ऊर्जा से संचालित होगी।

    इसी हनले हेलीपैड का विशाल रणनीतिक महत्व है, जिसका निर्माण लद्दाख यूटी के हनले फोटिले रोड पर किया है। हनले हेलीपैड वायुसेना के साथ-साथ सैनिकों की परिचालन पहुंच को बढ़ाएगा। रक्षा मंत्री जम्मू-कश्मीर में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का ई-उद्घाटन करेंगे जिनमें कई पुल और सड़कें शामिल हैं। राजौरी और पुंछ में रक्षा मंत्री कुल पांच परियोजनाओं का ई-उद्घाटन करेंगे, जिनमें राजौरी में गंभीर नाले पर सुकतोह पुल, राजौरी की नौशेरा तहसील में डींग पुल, राजौरी कलाकोट पौनी रोड, राजौरी कोटरांका बुधल रोड जबकि पुंछ जिले की साब्जियां खेत रोड आदि शामिल हैं।