परमाणु हथियारों की निगरानी के राजनाथ सिंह के बयान से तिलमिलाया पाकिस्तान, देने लगा गीदड़ भभकी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि हम पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की धमकियों की परवाह नहीं करते। राजनाथ सिंह ने जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अपनी निगरानी में ले। वहीं रक्षामंत्री के इस बयान के बाद पाकिस्तान तिलमिला गया। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने तीखी प्रतिक्रिया देकर जाहिर भी किया।

राज्य ब्यूरो, जागरण जम्मू। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि हम पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की धमकियों की परवाह नहीं करते। वैश्विक समुदाय को यह विचार करना चाहिए कि क्या पाकिस्तान जैसे दुष्ट देश के पास परमाणु हथियार होना उचित है।
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी से किया आह्वान
राजनाथ सिंह ने जोर दिया कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अपनी निगरानी में ले। वहीं रक्षामंत्री के इस बयान के बाद पाकिस्तान तिलमिला गया। पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने तीखी प्रतिक्रिया देकर जाहिर भी किया।
सैनिकों को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को नए सिरे से परिभाषित किया है। अब भारत की धरती पर होने वाले आतंकी हमलों को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा।
आतंकवाद के रोग के लिए ऑपरेशन सिंदूर जैसी दवा देना जरूरी- राजनाथ सिंह
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन जारी रखता है, तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। आतंकवाद के रोग के लिए ऑपरेशन सिंदूर जैसी दवा देना जरूरी है।
कश्मीर में सैनिकों को 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर बधाई देने के दौरान, रक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार आतंकवाद का समूल नाश करने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि कोई भी देश की ओर आंख उठाकर न देख सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते।
आतंकवादी अब कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं
राजनाथ ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' ने पाकिस्तान में छिपे आतंकवादी संगठनों और उनके आकाओं को यह संदेश दिया है कि वे अब कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने सीमा पार पाकिस्तानी चौकियों और बंकरों को नष्ट करने वाले बहादुर सैनिकों के प्रति देश की आभार व्यक्त किया।
सीएम उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे
श्रीनगर के बादामी बाग में चिनार कोर मुख्यालय में अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि देशवासियों को अपनी सेना पर गर्व है। इस दौरान राज्यपाल मनोज सिन्हा, थलसेना अध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे।
उन्होंने धर्म पूछकर मारा था, हमने उनका कर्म देखकर मारा पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले का हवाला देते हुए राजनाथ ने कहा कि उन्होंने (आतंकियों) भारत के माथे पर वार किया था। आपने (सैनिकों) उनकी छाती पर वार कर बदला लिया है।
उन्होंने धर्म पूछकर मारा था, हमने उनका कर्म देखकर उन्हें मारा- राजनाथ सिंह
उन्होंने धर्म पूछकर मारा था, हमने उनका कर्म देखकर उन्हें मारा है। पहलगाम के बाद पूरे देश में गुस्सा था। हमें खुशी है कि गुस्से को सही दिशा देते हुए पाकिस्तान से बदला लिया गया। आपके गुस्से के कारण ही दुश्मन तबाह हो गया है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले 35-40 साल से आतंक का सामना कर रहे देश ने अब साबित कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ अब हम किसी भी हद तक जा सकते हैं। हम पाकिस्तान की धरती से आतंकवाद का निर्यात नहीं होने देंगे।
पाकिस्तान दुनिया से कर्ज मांग रहा, हम आइएमएफ को फंड दे रहे
राजनाथ ने पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति पर भी टिप्पणी की, कहा कि पाकिस्तान दुनिया से कर्ज मांग रहा है, जबकि भारत अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (ढ्ढरूF) को फंड दे रहा है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर थलेसना प्रमुख को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि हम अपनी सेना को विश्व स्तरीय हथियार, उपकरण, ड्रोन दे रहे हैं।
तिलमिलाया पाकिस्तान बोला हमारी पारंपरिक क्षमताएं पर्याप्त
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को लेकर की गई टिप्पणी के बाद पाकिस्तान तिलमिला गया। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफाकत अली ने रक्षामंत्री के बयान की निंदा की और कहा कि यह बयान उनकी गहरी असुरक्षा और निराशा को उजागर करता है। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान की पारंपरिक क्षमताएं भारत को रोकने के लिए पर्याप्त हैं। नई दिल्ली स्वयं द्वारा लगाए गए परमाणु ब्लैकमेल का सामना कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।