Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Rajesh Dogra Murder: कहीं बकरा हत्याकांड का बदला लेने की साजिश तो नहीं, पूछताछ के लिए जम्मू पहुंची मोहाली पुलिस

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 04:28 PM (IST)

    गैंगस्टर राजेश डोगरा मर्डर (Rajesh Dogra Murder Case) मामले में मोहाली पुलिस (Mohali Police) ने जम्मू पहुंची और 2006 में मारे गए गैंगस्टर बकरा (Gangster Bakra) के करीबी रिश्तेदारों से पूछताछ की। बता दें कि इसी मामले में राजेश डोगरा कई वर्षों से जेल में बंद था और बाहर आते ही मोहाली में उसे मौत के घाट उतार दिया गया।

    Hero Image
    गैंगस्टर राजेश डोगरा हत्या मामले में पूछताछ के लिए जम्मू पहुंची मोहाली पुलिस (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। पंजाब में जम्मू के गैंगस्टर राजेश डोगरा उर्फ मोहन झीर की हत्या मामले में मोहाली पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है। इसी संदर्भ में पुलिस की टीम मंगलवार देर शाम को जम्मू पहुंची थी। मोहाली पुलिस ने जम्मू में गैंगस्टर रहे संजय गुप्ता उर्फ बकरा के दो करीबी रिश्तेदारों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान जम्मू पुलिस के दो वरिष्ठ अधिकारी भी वहां मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, मोहाली पुलिस ने करीब 3 घंटे तक संजय गुप्ता उर्फ बकरा के दो रिश्तेदारों से पूछताछ की। दरअसल मोहन झीर ने वर्ष 2006 में संजय गुप्ता उर्फ बकरा कि जम्मू के त्रिकुटा नगर इलाके में हत्या कर दी थी। इस मामले में मोहन झीर कई वर्षों तक जेल में बंद रहा था। उसे इस हत्याकांड में उम्र कैद की सजा हुई थी।

    बकरा के करीबियों से पूछताछ

    हालांकि, बाद में उच्च न्यायालय से राहत देते हुए सशर्त जमानत दे दी थी। मोहाली पुलिस इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस में यह जांच कर रही है कि कहीं मोहन झीर की हत्या के पीछे कहीं बकरा हत्याकांड का बदला लेने की साजिश तो नहीं है।

    कहीं बकरा के साथियों ने बकरा हत्याकांड का बदला लेने के लिए मोहन झीर की हत्या तो नहीं करवाई है। हालांकि मोहाली पुलिस ने इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। जबकि बकरा के करीबी रिश्तेदारों को नोटिस जारी कर उन्हें पूछताछ के लिए मोहाली बुलाया गया है। गौरतलब है कि मोहन झीर की मोहाली में कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।