Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश से ठिठुरन बढ़ी, 24 घंटे ऐसे ही रहेगा मौसम

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 11 Dec 2018 06:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, जम्मू : पिछले चौबीस घंटे से छाए बादल सोमवार को बरसना शुरू हुए तो जम्मू संभ ...और पढ़ें

    Hero Image
    बारिश से ठिठुरन बढ़ी, 24 घंटे ऐसे ही रहेगा मौसम

    जागरण संवाददाता, जम्मू : पिछले चौबीस घंटे से छाए बादल सोमवार को बरसना शुरू हुए तो जम्मू संभाग ठिठुर उठा। सोमवार सुबह से शाम तक रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही। अगले चौबीस घंटे के दौरान भी संभाग में कई स्थानों पर बारिश रहने के साथ दोपहर बाद बादल छाए रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार तड़के से ही मौसम के मिजाज बदले हुए थे। शाम तक बारिश के चलते जम्मू में सोमवार इस सीजन का सर्द दिन रहा। जम्मू में 4.8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू में अगले चौबीस घंटे तक मौसम के आसार ऐसे ही बने रहेंगे। सुबह से दोपहर तक आंशिक बादल छाए रहेंगे। शाम ढलने के साथ यह घने होते जाएंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। 13 दिसंबर तक आसमान में बादलों के घेरे रहेंगे।

    इसी बीच सोमवार को सीजन का सर्द दिन रहने के चलते लोग घरों, कमरों में ही दुबके रहे। स्कूली बच्चों को सर्दी के चलते काफी परेशानी हुई। इस सबके बीच सोमवार को जम्मू का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक आ पहुंचा, न्यूतनम पर पारा 11 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम तापमान में करीब चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई।