Jammu-Kashmir Weather: जम्मू में बारिश तो घाटी में हुई बर्फबारी, पढ़ें चार दिनों तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
जम्मू और कश्मीर में मौसम का मिजाज बदल गया। राज्य के मैदानी इलाकों में बारिश हुई तो घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई जिससे ठंड का अहसास होने लगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 26 तारीख को बादल छाए रहेंगे। अगले दो दिन 27 और 28 सितंबर को जम्मू में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं 29 और 30 तारीख को हल्की बारिश होने की संभावना है।

जम्मू, एजेंसी। Jammu-Kashmir Weather Update: जम्मू और कश्मीर में मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेशवासी पिछले कई दिनों से गर्मी की मार झेल रहे थे पर कल हुई बारिश(Rain in J&K) से लोगों के चेहरे खिल गए हैं।
कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी (Snowfall in Kashmir) हुई और मैदानी इलाकों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया। मैदानी इलाकों में लंबे समय से जारी शुष्क (Dry Weather) दौर खत्म हो गया। इसी के साथ घाटी में पारा काफी नीचे आ गया।
अगले दो दिन शुष्क रहेगा मौसम
जम्मू और कश्मीर में आने वाले दिनों में इसी तरह से मौसम का मिजाज बना रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पूरे जम्मू और कश्मीर व लद्दाख में बादल छाए रहेंगे।
जबकि घाटी में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश (Light Rain) होने की संभावना जताई गई है। वहीं, 26 तारीख को बादल छाए रहेंगे। अगले दो दिन 27 और 28 सितंबर को जम्मू में मौसम शुष्क रहेगा।
29 और 30 को गीला रहेगा मौसम
वहीं, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण 29 और 30 तारीख को मौसम गीला रहेगा यानी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा कि बीते दिन कश्मीर घाटी में कुछ स्थानों पर अच्छी मात्रा में बारिश हुई है। घाटी के अधिकांश हिस्सों में मध्यम बारिश हुई।
श्रीनगर शहर में सोमवार सुबह 8.30 बजे तक 18.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश ने सितंबर के दूसरे सप्ताह में देखी गई गर्मी के प्रकोप खत्म कर दिया है। घाटी में हुई गर्मी ने पिछले 89 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- Snowfall in J&K: जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी की हुई शुरुआत, मौसम हुआ सुहाना; हल्की ठंड का अहसास शुरू
बर्फबारी से होने लगा ठंड का अहसास
उत्तरी कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा मंदिर और गुलमर्ग सहित दक्षिण कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी दर्ज की गई। पीर पंजाल के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की शुरुआत हुई।
राजौरी पुंछ और शोपियां जिलों को कश्मीर से जोड़ने वाली मुगल रोड पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई और पीर की गली क्षेत्र में एक से दो इंच तक बर्फ गिरी। जिससे घाटी में हल्की-हल्की ठंड का अहसास होने लगा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।