Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में बारिश का कहर जारी, कठुआ में बादल फटने से 7 की मौत; आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 08:45 AM (IST)

    जम्मू संभाग में किश्तवाड़ और कठुआ में बादल फटने की घटनाओं के बाद मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसके चलते शिक्षा निदेशालय जम्मू ने 18 अगस्त को सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। इसके साथ ही शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 11वीं कक्षा की अर्धवार्षिक परीक्षाएं भी स्थगित कर दी हैं।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में बारिश का कहर जारी है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जम्मू। किश्तवाड़ के बाद कठुआ जिले में बादल फटने की त्रासदी और मौसम के बिगड़ते मिजाज को देख जम्मू संभाग के सभी जिलों में सरकारी और निजी स्कूल सोमवार 18 अगस्त को बंद रहेंगे।

    शिक्षा निदेशालय जम्मू ने रविवार देर शाम आदेश जारी किया। इस आदेश से पूर्व शिक्षा बोर्ड ने भी सोमवार को 10वीं व 11वीं कक्षा की अर्धवार्षिक परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया है।

    मौसम विभाग की मानें तो जम्मू संभाग के कई जिलों में तेज बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की संभावना है। गत दिनों भी मूसलधार बारिश से राजौरी-पुंछ अन्य कई जिलों के स्कूल बंद रखे गए थे।

    जिस तरह से संभाग में बादल फटने की दो घटनाएं हुई हैं, उसे देखते हुए प्रशासन लापरवाही नहीं बरतना चाहता है। सोमवार के बाद आगे स्कूल मंगलवार को खुलेंगे या नहीं, यह फैसला मौसम को देखते हुए लिया जाएगा।

    कठुआ में 7 लोगों की मौत

    बता दें कि किश्तवाड़ के चशोती में बादल फटने की घटना के तीन दिन बाद, जिला कठुआ में भी रविवार तड़के फिर से कुदरत ने कहर बरपाया। दो स्थानों पर बादल फटने से पांच बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें गंभीर रूप से छह घायलों को हेलीकॉप्टर से पठानकोट सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज वर्षा के साथ भूस्खलन होने से जम्मू-पठानकोट रेलमार्ग पर सहार खड्ड में लंगेट मोड़ के पास पुल क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे कुछ समय के लिए रेल परिचालन ठप रहा।

    तत्परता से मरम्मत कर एक ट्रैक से ट्रेनों को धीमी गति से आगे बढ़ाया जा रहा है। वहीं, जम्मू-पठानकोट हाईवे भी जगह-जगह पानी के तेज बहाव में क्षतिग्रस्त हो गया है।

    मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे के भीतर कठुआ जिले में 174 मिलीमीटर वर्षा हुई। जबकि बादल फटने के समय एक घंटे में वर्षा 100 मिलीमीटर दर्ज की गई।