Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K Weather: तबाही से उभरते जम्मू में फिर वर्षा का अलर्ट, कल से 6 सितंबर तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

    मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में आने वाले दिनों में बारिश की संभावना जताई है। जम्मू संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी दी गई है। 30 अगस्त से 1 सितंबर तक अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और पत्थर गिरने की आशंका है इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

    By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 29 Aug 2025 07:54 AM (IST)
    Hero Image
    J&K Weather: तबाही से उभरते जम्मू में फिर वर्षा का अलर्ट। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, जम्मू। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर में एक और बारिश के दौर की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार जम्मू संभाग के कुछ जिलों में अगले सप्ताह भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29 अगस्त को दोपहर बाद और देर रात कुछ स्थानों पर हल्की बारिश, गर्जन की संभावना। 30 अगस्त से पहली सितंबर तक अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, जबकि जम्मू संभाग के कुछ जिलों में मध्यम से भारी बारिश व गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। दो से छह सितंबर के बीच भी कुछ स्थानों पर हल्की बारिश, गर्जन जारी रह सकती है।

    30 अगस्त की सुबह से लेकर पहली सितंबर की देर रात से दो सितंबर की सुबह तक जम्मू संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने जैसी घटनाएं हो सकती हैं।

    लोगों को नालों, नदियों, पानी के बहाव वाले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और विशेषकर पहाड़ी मार्गों पर यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी लेने के लिए कहा है।

    वहीं वीरवार को अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया, जबकि कुछ इलाकों में 24 घंटे के भीतर हल्की बारिश भी हुई।मौसम विभाग के अनुसार जम्मू में अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री और न्यूनतम 21.7 डिग्री दर्ज किया गया।कटड़ा का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री और न्यूनतम 19.6 डिग्री रहा।श्रीनगर में अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.6 डिग्री कम रहा।

    वहीं न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री रहा। कुपवाड़ा का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री और गुलमर्ग का 15.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से क्रमशः 3.5 और 4.8 डिग्री सेल्सियस कम रहा। पिछले 24 घंटों में पहलगाम में 1.4 मिमी, गुलमर्ग में 1.6 मिमी, मीरपुर में 1.5 मिमी, बनिहाल में 1.3 मिमी, बटोत में 6.4 मिमी, कटड़ा में 5.0 मिमी और भद्रवाह में 6.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।