Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Jammu : राहुल सहाय फिर बने पीएचडी चैंबर जम्मू इकाई के चेयरमैन, दिल्ली में हुई बैठक में हुआ फैसला

    By lalit kEdited By: Lokesh Chandra Mishra
    Updated: Sat, 22 Oct 2022 03:56 PM (IST)

    नीति वकालत व जन-प्रबंधन में 25 साल का अनुभव रखने वाले राहुल सहाय जम्मू की ट्रांसपोर्ट नगर एसोसिएशन के अध्यक्ष भी है और पिछले तीस साल से पीएचडी चैंबर से जुड़े हैं। सहाय कंफेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्रीज की प्रदेश परिषद के चेयरमैन भी रह चुके हैं।

    Hero Image
    राहुल सहाय ने पीएचडी चैंबर की जम्मू इकाई का दोबारा चेयरमैन चुने गए।

    जम्मू, जागरण संवाददाता : पीएचडी चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की 117वीं वार्षिक बैठक नई दिल्ली में हुई। इसमें पीएचडी चैंबर की जम्मू इकाई के चेयरमैन राहुल सहाय को 2022-23 के लिए फिर से चेयरमैन चुना गया। राहुल सहाय जम्मू की शख्सियत और दिग्गज व्यापारी नेता रहे राम सहाय के पुत्र हैं और सहाय ग्रुप आफ कंपनीज के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीति वकालत व जन-प्रबंधन में 25 साल का अनुभव रखने वाले राहुल सहाय जम्मू की ट्रांसपोर्ट नगर एसोसिएशन के अध्यक्ष भी है और पिछले तीस साल से पीएचडी चैंबर से जुड़े हैं। सहाय कंफेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्रीज की प्रदेश परिषद के चेयरमैन भी रह चुके हैं और जम्मू-कश्मीर के कई अन्य संगठनों का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। राहुल सहाय ने पीएचडी चैंबर की जम्मू इकाई का दोबारा चेयरमैन चुने जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष साकेल डालमिया का आभार प्रकट किया।

    राहुल सहाय ने कहा कि पीएचडी चैंबर के लिए यह साल संभावनाओं से भरा है। इस वर्ष जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय निवेश को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के उत्थान के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उस पर खड़ा उतरने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे। बता दें कि चैंबर आफ कामर्स केवल राष्ट्रीय व्यापार पर ही ध्यान केंद्रित नहीं करता, बल्कि अंतरराष्ट्रीय व्यापारों को भी बढ़ावा देना इसका उद्देश्य होता है।