Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कास्ट चट्ठा कैंपस में शुरू होगा रेडियो किसान जम्मू, रेडियो स्टेशन स्थापित करने के लिए लाइसेंस जारी

    By Vikas AbrolEdited By:
    Updated: Sat, 05 Feb 2022 03:17 PM (IST)

    किसानों की जरूरतों को देखते हुए कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे और इस पर पूरी तैयारी चल रही है। डा. जेपी शर्मा ने डा. राकेश नंदा की प्रशंसा की जोकि एग्रीकल्चर एक्सटेंशन के हेड हैं। वहीं डा. नंदा ने आने वाले दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की भी जानकारी दी।

    Hero Image
    यह रेडियो स्टेशन एफएम पर चलेगा लेकिन एमएल से अलग होगा क्योंकि इसके ट्रांसमीटर कम क्षमता के होंगे।

    जम्मू, जागरण संवाददाता। शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी आफ एग्रीकल्चर साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी जम्मू के चट्ठा कैंपस में किसानों के लिए रेडियो स्टेशन शुरू होगा जिसका नाम रेडियो किसान जम्मू रहेगा। चट्ठा क्षेत्र में 15 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले किसान इस रेडियो के कार्यक्रम सुन सकेंगे। स्कास्ट चट्ठा में रेडियो स्टेशन स्थापित करने की मंजूरी मिल चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय संचार मंत्री ने रेडियो के लिए लाइसेंस जारी कर दिया है। अब रेडियो स्टेशन बनाने की दिशा में काम शुरू होगा। शेर-ए-कश्मीर यूनिवर्सिटी आफ एग्रीकल्चर साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी जम्मू के उप कुलपति प्रो. जेपी शर्मा के कड़े प्रयासों से ही यह सफलता मिली है। इस बनने जा रहे रेडियो स्टेशन से दो घंटे के लिए सुबह कार्यक्रम प्रसारित होगा और शाम को भी इस कार्यक्रम को दोहराया जाएगा।

    स्कास्ट के उप-कुलपति प्रो. जेपी शर्मा ने सबको इसके लिए बधाई दी। रेडियो स्टेशन का मकसद किसानों को जोड़ना है ताकि उन तक जरूरी जानकारी पहुंचाई जा सके। उन्होंने सूचना व प्रसार मंत्रालय का भी धन्यवाद जताया जिन्होंने आम लोगों व किसानों के फायदे के लिए यह जरूरी कदम उठाए।

    आने वाले दिनों में किसान 15 किलोमीटर की परिधि में कार्यक्रम सुन पाएंगे। यह रेडियो किसानों के लिए बेहद कारगर साबित होगा क्योंकि कृषि संबंधित जरूरी सूचनाएं उन तक पहुंच सकेंगी। वहीं मौसम की जानकारी से भी यह किसान रूबरू रहेंगे। यह रेडियो स्टेशन एफएम पर चलेगा लेकिन एमएल से अलग होगा क्योंकि इसके ट्रांसमीटर कम क्षमता के होंगे।

    किसानों की जरूरतों को देखते हुए कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे और इस पर पूरी तैयारी चल रही है। डा. जेपी शर्मा ने डा. राकेश नंदा की प्रशंसा की जोकि एग्रीकल्चर एक्सटेंशन के हेड हैं। वहीं डा. नंदा ने आने वाले दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की भी जानकारी दी। कार्यक्रम जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल हैं, के बारे में सूची बनाई जा रही है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner