Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Navratra Festival 2022 : पंजाब की मीनू ने जीता अखिल भारतीय भेंट प्रतियोगिता का मेगा फाइनल

    By Rakesh SharmaEdited By: Rahul Sharma
    Updated: Wed, 05 Oct 2022 07:16 AM (IST)

    Katra Navratra Festival 2022 प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में बालीवुड की प्रसिद्ध हस्तियों ने जज की भूमिका निभाई। वहीं प्रतियोगिता में प्रसिद्ध गायक शंकर साहनी के साथ आर्मिन्दर बाबी ने माता के भजन प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को भक्ति रस में डुबो दिया।

    Hero Image
    प्रतियोगिता में बालीवुड की हस्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

    कटड़ा, राकेश शर्मा : श्री माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटड़ा के योग आश्रम परिसर में नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत जारी अखिल भारतीय भेंट प्रतियोगिता का मेगा फाइनल पंजाब के फगवाड़ा की मीनू अटवाल ने जीता। उन्हें बालीवुड की प्रसिद्ध हस्तियों ने तीन लाख रुपये का सोना इनाम में दिया। इसके साथ ही अनुबंध के तौर पर सीधे बालीवुड में उन्हें प्रवेश मिल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दूसरे स्थान पर रहने वाले जम्मू के राजीव सलोत्रा को एक लाख का सोना और तीसरे स्थान पर रहने वाले पंजाब के अमृतसर के सुखङ्क्षजदर सिंह को 50 हजार रुपये का सोना इनाम में दिया गया।

    मेगा फाइनल प्रतियोगिता में सात प्रतिभागियों मीनू अटवाल, सुखजिंदर सिंह, राजीव सलोत्रा, ललित भारद्वाज, शुभम बनर्जी, रितिका कक्कड़ व विवेक मोहन ने भाग लिया। विजेता मीनू अटवाल ने एक राधा इक मीरा...भजन प्रस्तुत किया। राजीव सलोत्रा ने सुन माए नी शेरावालिये...औरसुखजिंदर ने मइया मेरा भी घर होवे...भजन सुनाया। ललित भारद्वाज ने पीर मैरेय जुगनी जी...की प्रस्तुति दी। सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

    इससे पहले प्रतियोगिता के मेगा फाइनल का शुभारंभ वीनस टेप्स एंड रिकार्ड कंपनी के सीईओ और निर्माता-निर्देशक गणेश जैन, ट्रेड एनालिस्ट व निर्माता कुमार मोहन, निर्माता-निर्देशक गोवर्धन तलवानी, निर्माता ऋषि राज, गायक आर्मिन्दर बाबी, गायक शंकर साहनी, जी नेटवर्क की वाइस प्रेसिडेंट बरखा अरोड़ा के साथ एसडीएम कटड़ा अंग्रेज सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

    प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में बालीवुड की प्रसिद्ध हस्तियों ने जज की भूमिका निभाई। वहीं, प्रतियोगिता में प्रसिद्ध गायक शंकर साहनी के साथ आर्मिन्दर बाबी ने माता के भजन प्रस्तुत कर उपस्थित दर्शकों को भक्ति रस में डुबो दिया।

    प्रतियोगिता का आयोजन श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड व पर्यटन विभाग ने संयुक्त रूप से किया। एंकर की भूमिका प्रतियोगिता कमेटी के प्रधान राकेश वजीर ने बखूबी निभाई। प्रतियोगिता में बालीवुड की हस्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

    इस मौके पर सहायक निदेशक पर्यटन विभाग अंबिका बाली, डीसी रियासी बबिला रकवाल, एडीसी अब्दुल सत्तार के साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।